AAP: दिल्ली में अभी गर्मी की शुरुआत हुई और बिजली को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हो रहा है. भाजपा सरकार चलाना नहीं जानती है. आम आदमी पार्टी के शासनकाल में दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन अब लोगों को बिजली के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप नेता आतिशी ने सोमवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नयी सरकार बनने के बाद लगातार बिजली कटौती हो रही है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों से इस बात की पुष्टि होती है कि एक मार्च के बाद दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती हो रही है. ऐसा लगता है कि भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता है.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली के लोग जेनरेटर और इनवर्टर को भूल गए थे. लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की गयी. लोगों को लगा कि नयी सरकार के दौरान भी ऐसा ही होगा. लेकिन अब लोग बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. चुनाव के दौरान भाजपा ने दिल्ली के लोगों से 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था. सरकार को यह बताना चाहिए कि दिल्ली में बढ़ रही बिजली कटौती की वजह क्या है. अभी जब यह स्थिति है तो भीषण गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने पर क्या होगा.
भाजपा ने दिल्ली के लोगों को किया गुमराह
आतिशी ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने दिल्ली के लोगों से कई वादे किए थे. लेकिन सरकार बनने के बाद उन वादों को लागू करने से पीछे हट रही है. सरकार बनने पर भाजपा ने दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया. लेकिन अभी तक यह योजना लागू नहीं हो पायी है. चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए भाजपा बहाने बना रही है. ऐसा लगता है कि दिल्ली की महिलाओं को आने वाले समय में भी 2500 रुपये नहीं मिलेंगे. इस बारे में जब आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा में सवाल पूछते हैं तो उन्हें सदन से बाहर कर दिया जाता है. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपये देने का वादा किया था. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा ने चुनाव के दौरान लोगों को गुमराह करने के लिए वादे किए थे.
चुनाव के दौरान किए गए किसी वादे को भाजपा पूरा करने का इरादा नहीं रखती है. गौरतलब है कि भाजपा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी झूठे दावे कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. आप सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाने का काम आम आदमी पार्टी के नेता कर रहे हैं.