78 साल के मौलाना ने 8 की लड़की से किया निकाह, बोला इसके पैदा होते ही मुझे हो गया था प्यार ∶∶

78 साल के मौलाना ने 28 की लड़की से किया निकाह, बोला इसके पैदा होते ही मुझे हो गया था प्यार
सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखने के बाद हम अपना माथा पीटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है।

क्या है वीडियो में

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक मौलाना कम उम्र की लड़की से निकाह कर रहा है। बातचीत के दौरान लड़की कहती है कि उसकी उम्र 28 साल है और मौलाना की उम्र 70 . मुस्लिम शख्स वीडियो में कह रहा है कि प्यार मोहब्बत की वजह से उसने ऐसा फैसला लिया है। लड़की ने कहा कि उसने बुजुर्ग आदमी की अच्छाइयों को देखकर उससे निकाह दिया है। उसका कहना है कि उम्र में बड़ा होने से कुछ नहीं होता है। अगर कम उम्र का ही हो और खुश न रखे तो क्या फायदा? ये मेरा बहुत ख्याल रखते हैं। बुजुर्ग आदमी ने इस दौरान ये भी कहा कि जब ये पैदा हुई तभी मुझे इससे प्यार हो गया था। मैंने सोचा लिया था कि इससे ही शादी करनी है।

 

 

कार्टून भरे हैं पाकिस्तान में

वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये लोग जाहिल समाज में रहते हैं। एक ने लिखा है कि कितने कार्टून भरे पड़े हैं पाकिस्तान में। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आजकल लड़कियां केयरिंग पति ढूंढ रही है। वो डरावने शौहर को नहीं चुनती। एक अन्य यूजर लिखते हैं कि इस तरह की शादी पाकिस्तान में आम बात है।