
घिब्ली वर्जन में हो गई एक गलतीImage Credit source: Instagram/@drsnigdhasharma
सोशल मीडिया पर पिछले दो दिन से Ghibli नाम का एक दिलचस्प ट्रेंड खूब छाया हुआ है. इस कारण इंटरनेट पर अचानक ‘रियलिस्टिक कार्टून टाइप इमेज’ की बाढ़ आ गई है. दरअसल, यह ट्रेंड OpenAI के ChatGPT-4o के नए बिल्ट इमेज जेनरेशन टूल से संभव हो पाया है. नेटिजन्स इस टूल की मदद से अपनी तस्वीरों को ‘Ghibli Style‘ में बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब शेयर कर रहे हैं.
एक महिला ने जब एआई आर्ट का इस्तेमाल कर रही थी, तो वह रिजल्ट देखकर चौंक गई. उसने चैटजीपीटी से अपनी तस्वीर का घिब्ली वर्जन तैयार करने को कहा, लेकिन AI टूल ने उसकी तस्वीर के साथ एक ऐसा गड़बड़ कर दिया कि पब्लिक अब महिला की फोटो पर जमकर मौज ले रही है.
पेशे से डेंटिस्ट और लुधियाना की स्निग्धा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से घिब्ली आर्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ChatGPT तुमसे ना हो पाएगा. दरअसल, असली तस्वीर में स्निग्धा किसी रेस्टोरेंट में बैठी हुई नजर आ रही है. वहीं, एआई ने उनका जो घिब्ली वर्जन तैयार किया, उसमें उन्हें पार्क में बैठा हुआ दिखाया. इसके साथ ही तीसरा हाथ जोड़कर उसे आइसक्रीम पकड़ा दी.
महिला ने बताया कि एआई जेनरेटेड अपनी घिब्ली स्टाइल फोटो को देखकर वह खुश और हैरान दोनों थी. स्निग्धा की पोस्ट पर कई लोगों ने चुटकी भी ली. एक ने लिखा, चैटजीपीटी भी कह रहा होगा कि सिर्फ 19-20 का ही फर्क तो है दीदी. दूसरे यूजर ने कहा, तुमने ग्रोक से तो नहीं किया, क्योंकि वो ऐसी ही तस्वीरें बनाकर देता है.
बता दें कि घिबली ट्रेंड ने देखते ही देखते इंटरनेट पर अपना दबदबा बना लिया है. कई लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से स्टूडियो घिबली इमेज बनाने के लिए कह रहे हैं. यह ट्रेंड जापानी एनिमेटर हयाओ मियाजाकी की क्रिएटिविटी पर आधारित एक एआई-क्राफ्टेड वर्जन है.