
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बार में बैठे कुछ शराबियों के दिलों में देशभक्ति की भावना देखने को मिली। यह वीडियो देख अन्य लोगों में भी देशप्रेम की भावना आ गई। वीडियो एक बार का है, जहां लोग नशे में डूबे दिख रहे हैं। लेकिन जैसे ही टीवी में राष्ट्रगान की धुन बजी, वहां का माहौल ही बदल गया और सभी बेवड़े नशा-पानी छोड़ राष्ट्रगान के सम्मान में अपनी जगह पर खड़े हो गए और जन गण मन… गाने लगे।
शराबियों ने नशे में भी दिखाई देशभक्ति
में देखा जा सकता है कि एक बार के अंदर कुछ शराबी सावधान की मुद्रा में खड़े राष्ट्रगान गाते दिख रहे हैं। बार में रखे टेबल पर बीयर की बोतलें समेत नमकीन और चखना रखा गया है। जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि संभवत: यह किसी बार का नजारा है। जिसमें शराबी भारत का मैच देखने के लिए पहुंचे हुए हैं। टीवी पर भारत का मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान का नजारा दिख रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि साउंड सिस्टम पर “जन गण मन” की धुन बज रही है और लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हैं। आमतौर पर ऐसी जगहों पर लोग संगीत और मस्ती में खोए रहते हैं, लेकिन इन बेवड़ों ने नशे में भी राष्ट्रगान के सम्मान का ख्याल रखा और अपनी जगह पर खड़े हो गए और राष्ट्रगान पूरा होने तक बार में सन्नाटा छाया रहा।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया। जहां एक शख्स ने वीडियो ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “नशा-पानी अपनी जगह, लेकिन देश अपनी जगह।” दूसरे ने लिखा- “इस रील को देखते हुए तो मैं भी खड़ा हो गया था।” तीसरे ने लिखा- “आज पूरे बेवड़ा समाज का सिर इस भाई ने ऊंचा कर दिया।” चौथे ने लिखा- “देश सबसे पहले है, अगर आप नशे में हैं फिर भी।” पांचवें ने लिखा- “हम भले ही मस्ती में हों, लेकिन अपने देश के सम्मान में हमेशा खड़े होंगे।”