1 साल तक नोटों में गोते लगाएंगे 6 राशि वाले लोग, गुरु’ बना देंगे राजा, खुद इतराएंगे अपनी किस्‍मत पर ˀ

People of 6 zodiac signs will be drowning in money for 1 year, 'Guru' will make them king, they will be proud of their luck

Guru Gochar 2025: ज्‍योतिष में गुरु ग्रह को शुभ ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है क्‍योंकि देवगुरु बृहस्‍पति सुख, सौभाग्‍य, ज्ञान, वैभव, सम्‍मान देते हैं. जल्‍द ही गुरु गोचर कर रहे हैं और 1 साल तक 6 राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे.

मेष राशि

गुरु का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इन जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा और यात्रा से लाभ होगा. हालांकि मार्च के आखिर से इन पर शनि की साढ़ेसाती भी शुरू हो रही है.

वृषभ राशि

गुरु का गोचर इस राशि के लिए बेहद शुभ रहेगा. रुके हुए काम अचानक बनने लगेंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. करियर में मनचाही तरक्‍की मिलेगी. अविवाहितों का विवाह होगा.

मिथुन राशि

गुरु का गोचर मिथुन राशि वालों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लाएगा. कार्यस्थल पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. गुरु एक साल तक मिथुन में रहकर इस राशि वालों को धन-सम्‍मान देंगे.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों पर भी गुरु ग्रह की कृपा होगी. परेशानियों से राहत मिलेगी. व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. धन बढ़ेगा.

कन्या राशि

गुरु गोचर कन्‍या राशि के जातकों का भाग्योदय करने वाला साबित हो सकता है. बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. नौकरी में बदलाव होने के योग हैं. वैवाहिक सुख मिलेगा.

कुंभ राशि गुरु का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों को जबरदस्‍त आर्थिक लाभ दिलाएगा. चूंकि मार्च में शनि गोचर होते ही कुंभ राशि से साढ़ेसाती का दूसरा चरण खत्‍म हो जाएगा. लिहाजा इस राशि वालों को गुरु गोचर डबल बेनिफिट दे सकता है.