
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
जीजा: तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हो?
साली: क्यूंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है
जीजा: ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था.
Joke-2
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा – सुनो जी, आपको आरती याद है ना? पति – हां, वो पतली सी, काली आंखों वाली सुंदर सी लड़की, जो 402 नंबर फ्लैट में रहती है वही ना? फिर पहले पति की ‘पूजा’ हुई, सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए!!!
Joke-3
Joke-14
कई सालों बाद साली अपने जीजा के घर रहने गई.
एक दिन दोनों घूमने निकले.
साली(जीजा को चिढ़ाने के उद्देश्य से)- जीजा जी देखिए मुझे
देखकर उस लड़के की आंखों में कैसी चमक आ गयी है
जीजा(चिढ़कर)- आएगी क्यों नहीं! वह कबाड़ी वाला है,
कबाड़ को देखकर उसकी आंखें इसी तरह चमकने लगती हैं
Joke-5
पप्पू – यार मैं परेशान हो गया हूं… मेरी बीवी हमेशा पिछले पति के बारे में ही बातें करती रहती है!
गप्पू – शुक्र करो भाई..! मेरी बीवी तो अगले पति के बारे में बातें करती है…!!!
Joke-6
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली…
पत्नी- अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का
हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले
Joke-7
Joke-8
रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : -कहाँ ?
TC: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।
Joke-9
डॉक्टर (रोगी से)- बहुत कमजोरी है। फल खाया करो छिलके सहित।
एक घंटे बाद..
रोगी- डॉक्टर साहब! मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर- क्या खाया था?
रोगी- नारियल छिलके सहित।
Joke-10
मम्मी – बेटा जरा पापा को बुलाना बेटा पापा से -चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है पापा – जय माता दी…!
Joke-11
Joke-12
पापा – मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है मम्मी – जाओ जाओ ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है पापा – अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा
Joke-13
पप्पू- भाई तुम्हारे हाथ-पैर कैसे टूट गए?
गप्पू- लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में…
पप्पू- क्यों भाई? रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
गप्पू- अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया था,
वो दुकानदार लड़की का भाई निकला…!!!
Joke-14
एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा…
पत्नी- अगर मैं 2-4 दिन नहीं दिखूं तो आपको कैसा लगेगा…???
पति मन ही मन बहुत खुश हुआ. उससे रहा नहीं गया
और उसने तपाक से बोल दिया…
पति- मुझे बहुत अच्छा लगेगा…!
Joke-15
Joke-16
पति – कहां गई थी?
पत्नी – जी, रक्त दान करने…
पति – पीते-पीते ओवरफ्लो होने लगा है, जो अब बांटने भी लगी हो…!
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई
Joke-17
Joke-18
जीजा जी अपने साली से जीजा – साली साहिबा आपके सहर में सबसे मसहूर कौन है साली – जीजा जी जो सबसे मसहूर थी उसको तो आप ले गए।
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..