तुमसे शादी तो करूंगी लेकिन लवर भी रहेगा साथ… दुल्हन ने रखी शर्त, दूल्हे के इनकार पर उठायाखौफनाककदम

तुमसे शादी तो करूंगी लेकिन लवर भी रहेगा साथ... दुल्हन ने रखी शर्त, दूल्हे के इनकार पर उठायाखौफनाककदम

घटना स्थल पर जांच करते एसपी बलिया ओमवीर सिंह

उत्तर प्रदेश के बलिया में बहुचर्चित सुसाइड केस में हैरतंगेज खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में साफ हो गया है कि यह मामला मर्डर का नहीं, बल्कि सुसाइड का है. इसी के साथ मामले में लव ट्राएंगल की भी पुष्टि हुई है. हालांकि लड़की के पिता ने पुलिस की थ्यौरी को नकार दिया है. दरअसल लड़की अपने गांव के ही एक फौजी से प्यार करती थी और उससे ही शादी करना चाहती थी. जबकि उसके घर वालों ने शादी पड़ोसी जिले मऊ में तय कर दी थी. अब परिवार के लोग लड़की पर इसी लड़के से शादी के लिए दबाव बना रहे थे. परिजनों के दबाव में लड़की इसके लिए तैयार भी हो गई थी, लेकिन प्रेमी से भी संबंध कायम रखना चाहती थी.

वहीं जब दूल्हे ने इसके लिए मना किया तो लड़की ने सुसाइड कर लिया. मामला नगरा थाना क्षेत्र के सराय गुलाब राय गांव का है. चार दिन पहले इस लड़की का शव अपने घर के कैंपस में ही पेड़ से लटका मिला था. लड़की के हाथ पीछे बंधे हुए थे. घटना के वक्त लड़की के परिजन गोरखपुर गए थे. वापस लौटने पर परिजनों ने पुरानी इस घटना में लड़की के परिजनों ने गांव के ही तीन चार लोगों पर संदेह व्यक्त करते हुए मर्डर का आरोप लगाया था. पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की, लेकिन जब लड़की की कॉल डिटेल खंगाली तो पूरा मामला ही पलट गया. पुलिस के मुताबिक लड़की ने यूट्यूब से सुसाइड का आइडिया लिया था.

गांव के ही फौजी युवक से प्यार करती थी लड़की

दरअसल लड़की के कॉल डिटेल से पता चला कि वह दो नंबरों पर बहुत ज्यादा बात करती थी. इसमें एक नंबर गांव के ही एक लड़के का है, जो भारतीय सेना में है. वहीं दूसरा नंबर उस लड़के का है, जिससे लड़की की शादी तय हुई थी.पुलिस ने जब इन दोनों लड़कों की डिटेल खंगाली तो पता चला कि मृत लड़की गांव के लड़के से प्यार करती थी. दोनों भागकर शादी भी करना चाहते थे, लेकिन लड़की का प्रेमी इसके लिए उसे एक साल और इंतजार करने को कह रहा था.

मंगेतर ने नहीं मानी लड़की की शर्त

उधर, लड़की के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी तो लड़की ने अपने मंगेतर को अपनी प्रेम कहानी सुना दिया. साथ में यह भी कह दिया कि वह भले ही उससे शादी कर लेगी, लेकिन अपने प्रेमी से संबंध नहीं तोड़ सकती. इसके लिए दूल्हा तैयार नहीं था. लड़की ने यह बात अपने प्रेमी को बताने के बाद अपने घर के बाहर लगे पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पेड़ से लटकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, वहीं रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी लड़की के घर पहुंचे.

कॉल डिटेल से साफ हो गया पूरा मामला

बलिया के एसपी ओमवीर सिंह के मुताबिक मामला लगभग साफ है. लड़की की कॉल डिटेल से पता चलता है कि वह अपने प्रेमी और मंगेतर दोनों से बात करती थी और प्रेम संबंध की वजह से ही उसने सुसाइड किया है. उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों की तहरीर पर रेप एवं मर्डर का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चलता है कि मामला मर्डर का नहीं, बल्कि सुसाइड का है. लड़की के गले पर फांसी लगाने के निशान हैं. इसके अलावा उसके शरीर पर किसी बाहरी चोट के कोई निशान नहीं हैं.

हाईकोर्ट जाएंगे परिजन

दूसरी ओर इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस की थ्यौरी को नकार दिया है. लड़की के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ठ नहीं है और इसके खिलाफ यदि उन्हें हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे. दूसरी ओर घटना को लेकर बलिया में राजीति तेज हो गई है. विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाने की कोशिश तेज कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *