

देहरादून: नवरात्रि शुरू हो गए हैं और पहले ही दिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुट्टू के आटे के सेवन से सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. सोमवार को देहरादून में बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आए, जिसके चलते लोगों को जिला अस्पताल कोरोनेशन और दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आने से खाद्य सुरक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं.
मरीजों का कहना है कि उन्होंने नवरात्रि के पहले दिन व्रत के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मरीजों का हालचाल जानने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे. सीएम धामी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुट्टू के आटे के सेवन से कई लोग फूड प्वाइजनिंग के चलते अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर इस तरह के मामलों को रोकने के लिए राज्य में छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं. आटे में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुट्टू के आटे के सप्लायरों को इस तरह की मिलावट करने पर बख्शा नहीं जाएगा.
खाद्य सुरक्षा विभाग कार्रवाई पर उठे सवाल
वहीं, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विकासनगर ब्लॉक की 6 दुकानों पर इस मामले से जुड़ी पुष्टि हुई थी. पुलिस ने आटे को जब्त कर लिया है और क्षेत्र की जनता से अपील की है कि कुट्टू के आटे का सेवन न करें क्योंकि शहर में आटे में मिलावट हो रही है.बहरहाल, एक बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर कुट्टू के आटे में ही मिलावट के मामले क्यों आ रहे हैं? खाद्य सुरक्षा विभाग कार्रवाई की बात करता है, तो फिर इतनी बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के मामले कैसे सामने आ रहे हैं?