जॉइंट ऑपरेशन, 3 जगह रेड, 2 दिन तक खंगाला… 27 करोड़ की ड्रग्स तक कैसे पहुंची NCB औरदिल्लीपुलिस

जॉइंट ऑपरेशन, 3 जगह रेड, 2 दिन तक खंगाला... 27 करोड़ की ड्रग्स तक कैसे पहुंची NCB औरदिल्लीपुलिस

सांकेतिक तस्वीर

देश में ड्रग्स के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए अभियान में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक छोटे से इनपुट पर दिल्ली पुलिस और एनसीबी की टीम ने दिल्ली एनसीआर से लेकर हरियाणा-पंजाब तक ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को अरेस्ट करते हुए उनके पास से 27.4 किलो हाई क्वालिटी ड्रग्स बरामद किया है.

ड्रग्स की यह खेप स्कूल कॉलेजों के आसपास रहने वाले वेंडरों के अलावा रेव पार्टियों में इस्तेमाल के लिए सप्लाई होनी थी. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ड्रग्स तस्करों में चार नाइजीरियन हैं. वहीं एक भारतीय युवक भी है. बताया जा रहा है कि इस रैकेट में शामिल 20 से अधिक लोगों की पहचान होनी बाकी है. फिलहाल पुलिस और एनसीबी की टीम पकड़े गए ड्रग्स तस्करों से पूछताछ कर गिरोह के सरगना समेत सभी 20 लोगों की पहचान में जुटी है.

चार राज्यों में फैला है नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का नेटवर्क दिल्ली से पंजाब तक और हरियाणा से राजस्थान तक फैला हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले एनसीबी को इनपुट मिला था कि छतरपुर इलाके में नशे की बड़ी खेप आने वाली है. इस इनपुट पर एनसीबी ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाया और जाल बिछा कर बैठ गई. इसी दौरान एक वैन में चार नाइजीरियन युवक नशे की खेप के साथ पकड़ लिए गए.

48 घंटे लगतार चला ऑपरेशन

इनके पास से पुलिस ने 5.103 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली क्रिस्टल मेथमफेटामाइन बरामद किया था. जिसकी कीमत करीब 10.2 करोड़ रुपये आंकी गई है. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ हुई तो पता चला कि इनके पास से खेप का छोटा ही हिस्सा है. बाकी खेप दिल्ली के तिलक नगर और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रखी है. इस इनपुट के बाद लगातार 48 तक ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने इन दोनों ठिकानों से भी ड्रग्स की खेप बरामद करते हुए एक भारतीय युवक को भी अरेस्ट किया है.

क्या सरगना तक पहुंच पाएगी पुलिस?

पांच तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और एनसीबी की टीम गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप किस रूट से दिल्ली लाया गया है और इसकी सप्लाई कहां कहां होनी है. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंच पाएगी?

तिलक नगर पहुंचता है स्टॉक

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग्स की खेप सबसे पहले तिलक नगर लाई जाती है. पुलिस टीम जब इस ठिकाने पर पहुंची तो यहां रह रहे एक अफ्रीकी किचन से 1.156 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन, 4.142 किलोग्राम अफगान हेरोइन और 5.776 किलोग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी पिल्स) की खेप बरामद हो गई. खुले बाजार में इसकी कीमत करीब 16.4 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस बरामदगी के बाद पुलिस टीम ग्रेटर नोएडा के अपार्टमेंट में पहुंची, जहां तलाशी के दौरान 389 ग्राम अफगान हेरोइन और 26 ग्राम कोकीन की खेप बरामद हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *