प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरएसएस मुख्यालय जाने के बाद सियासत गर्म है. शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने यह कहकर तंज कसा है कि पीएम मोदी रविवार को नागपुर स्थित संघ मुख्यालय इसलिए पहुंचे थे ताकि वे संदेश दे सकें कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं. राउत ने आगे जोड़ा आरएसएस देश के राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है. वह यानी कि पीएम मोदी संभवत: सितंबर में अपना सेवानिवृत्ति आवेदन लिखने के लिए संघ मुख्यालय गए होंगे.’’ राउत इशारों ही इशारों में यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि पीएम मोदी सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे और उसके बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पीएम मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी बने रहेंगे. नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में नहीं है.
PM मोदी के रिटायरमेंट पर तकरार
दरअसल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को उम्र का हवाला देकर चुनावी और सक्रिय राजनीति से अलग किया गया था और तभी से यह बात चल निकली कि भाजपा में 75 साल के होते ही सक्रिय राजनीति से विदाई हो जाती है. हालांकि 75 पर रिटायरमेंट वाला नियम कभी खुलकर सामने नहीं आया और किसी बड़े नेता ने सार्वजनिक मंच से इसको लेकर बयान भी नहीं दिया.