Chhattisgarh Naxal Encounter: सुरक्षा बलों द्वारा छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल हुई है. महिला नक्सली रेणुका, जिसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया था, उसे 31 मार्च को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया है. इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने 9 अन्य नक्सलियों को भी ढेर किया है.
#WATCH | Chhattisgarh | Kamlochan Kashyap, DIG South Bastar, congratulates the security forces for a successful anti-naxal operation, an encounter in which security forces neutralised a female Naxalite identified as Renuka, a Dandakaranya Special Zonal Committee (DKSZC) member…
— ANI (@ANI) March 31, 2025
रेणुका कौन थी?
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारी गई नक्सली रेणुका को बानु और सरस्वती के नाम से भी जाना जाता था. यह वारंगल के कडवेन्डी की रहने वाली थी. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसके सिर पर 25 लाख का इनाम रखा गया था. सुरक्षा बलों के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 119 नक्सलियों को मार गिराया जा चुका है.
किस इलाके में हुई थी मुठभेड़?
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में सुबह के समय सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई घातक हथियार जैसे INSAS राइफल, बंदूक और गोला-बारूद बरामद किए गए है.
सुकमा- दंतेवाड़ा सीमा में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले, छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 16 नक्सली मारे गए थे. वहीं, 4 सुरक्षा बल घायल हो गए थे. सुकमा पुलिस स्टेशन के सीमा के अंदर केरलापाल इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद CRPF और DRG ने एक साथ मिलकर यह अभियान चलाया था. साथ ही, मुठभेड़ में कई हथियार जैसे इनसास राइफल, रॉकेट लॉन्चर, एसएलआर और एके-47 बरामद किए गए थे.
यह भी पढ़े: Mann Ki Baat: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं
यह भी पढ़े: YouTuber Lamborghini Accident: मृदुल तिवारी की लैम्बॉर्गिनी का कहर, सड़क पर दो लोगों को मारी टक्कर