
सोशल मीडिया अपने यूजर्स को समय-समय पर ऐसे पोस्ट दिखाता रहता है जिसे देखने के बाद वो लोग भी हैरान हो जाते हैं। कुछ वीडियो और फोटो उन्होंने पहली बार देखी होती है तो वहीं कुछ ऐसे पोस्ट होते हैं जिसे देखने की कल्पना तक नहीं की होती है। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और वहां आप हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देख ही लेते होंगे जिसे देखने के बाद आप भी हैरान होते हैं। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो तो कभी खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होता है। लेकिन अभी आंसर शीट को फटाफट चेक करने का एक जुगाड़ वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने कभी न कभी OMR शीट पर तो एग्जाम दिया ही होगा। आपको प्रश्न पढ़ने के बाद OMR शीट पर दिए गए 4 ऑप्शन में से एक को चुनना होता है। वायरल वीडियो में वही आंसर शीट मास्टर जी के सामने नजर आ रहा है। अब उन्होंने क्या किया है कि एक दूसरे OMR शीट के आंसर ऑप्शन वाले पेज को काटकर सही आंसर वाले ऑप्शन को काट दिया है। इसके बाद वो क्या कर रहे हैं कि उस पेज को बच्चों के आंसर शीट पर रख दे रहे हैं और जितने ऑप्शन सही हैं, वो आर-पार दिख जा रहे हैं। फिर उसे गिनकर सही नंबर दे दे रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर pintu5364 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पहली बार मुझे कॉपी जांचने में बहुत समस्याएं आई और काफी समय भी लगा था। फिर मैंने निंजा टेकनीक का प्रयोग किया। अब बहुत ही आसानी से और बहुत कम समय में ऑब्जेक्टिव जांच कर पा रहा हूँ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 28 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
-