YouTuber Lamborghini Accident: भारत के फेमस यू-ट्यूबर मृदुल तिवारी की गाड़ी लैम्बॉर्गिनी से 30 मार्च की शाम दो लोगों को टक्कर लगी. पुलिस के अनुसार, यह घटना नोएडा के सेक्टर 94 की है. घायलों की पहचान रवि दास (30 वर्ष) और रामभु कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गई है. दोनों छत्तीसगढ़ के निवासी हैं. इस घटना में दोनों के पैरों में बुरी तरह चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम करीबन 5 बजे दोनों लोग सेक्टर 94 की एक सड़क के किनारे बैठे हुए थे. तभी एक तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार इस गाड़ी को दीपक कुमार नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार एक कार डीलर है और वह नोएडा के यू-ट्यूबर मृदुल तिवारी की गाड़ी लैम्बॉर्गिनी को खरीदने के लिए यहां आया था. गाड़ी खरीदने से पहले गाड़ी सही तरह से काम कर रही है, इसकी जांच करने के लिए उसने गाड़ी की टेस्ट ड्राइव की. इसी दौरान यह घटना हुई. शिकायत दर्ज होने के बाद दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यू-ट्यूबर मृदुल तिवारी के यू-ट्यूब पर 19 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं. पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी की तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर आए और दीपक को पकड़ लिया. उनमें से एक व्यक्ति उससे गाड़ी इतनी तेज चलाने का कारण पूछा, साथ ही डांटते हुए कहा, “तुम्हें पता नहीं इतनी तेज गाड़ी चलाने से किसी की जान भी जा सकती है.” जिस पर जवाब देते हुए दीपक ने कहा, “क्या कोई मर गया?”
यह भी पढ़े: Mann Ki Baat: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं