
Chaitra Navratri 2025 Kanya Pujan
Chaitra Navratri 2025 Kanya Pujan: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो चुकी है. इसका समापन 6 अप्रैल को होगा. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. नवरात्रि का दूसरा दिन माता ब्रह्मचारिणी को समर्पित किया गया है. नवरात्रि में माता रानी का पूजन शुरू हो चुका है. वहीं नवरात्रि में कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अगर नवरात्रि में कन्याओं का पूजन नहीं किया जाता तो नवरात्रि की पूजा और व्रत भी पूरा नहीं होता.
कन्या पूजन में इस आयु की कन्याओं को किया जाता है शामिल
मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के कन्या पूजन में 2 साल से लेकर 10 साल तक की नौ कन्याओं को शामिल किया जाता है. इन्हीं की पूजा की जाती है. नौ कन्याओं को माता दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक समझा जाता है. नौ कन्याओं को मां के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कन्दमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और माता सिद्धिदात्री को मानकर इनका पूजन किया जाता है. साथ ही क्षमतानुसार दक्षिणा दी जाती है. नवरात्रि में कन्या पूजन करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है.
अलग-अलग आयु की कन्याओं को क्या कहा जाता है?
यहीं नहीं दो साल की जो कन्या है उसका कुमारी माता है. इसी तरह से तीन साल की कन्या को त्रिमूर्ति कहा जाता है. चार साल की जो कन्या है उसको कल्याणी कहा जाता है. पांच वर्ष की कन्या को रोहिणी कहा जाता है. छह वर्ष की कन्या को कालिका कहा जाता है. सात वर्ष की कन्या को शाम्भवी कहा जाता है. आठ वर्ष की कन्या को सुभद्रा कहा जाता है.
चैत्र नवरात्रि का महत्व
हिंदू धर्म में चैत्र माह में पड़ने वाली नवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण और विशेष मानी जाती है. नवरात्रि के नौ दिन बहुत पवित्र होते हैं. चैत्र नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ अलग-अगल रूपों का सच्ची भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजन करने से सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है. माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. नवरात्रि के नौ दिन पूजन और व्रत करने से माता रानी के आशीर्वाद से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास बना रहता है. नवरात्रि के नौ दिन प्रत्येक देवी का अपना महत्व है. नवरात्रि के दिनों में हर देवी की पूजा-अराधना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
Chaitra Navratri 2025 3rd Day: चैत्र नवरात्रि की तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा को प्रसन्न, जानें पूजा विधि और मंत्र से लेकर भोग तक की पूरी जानकारी
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.