
साउथ सुपरस्टार राम चरण की आने वाली फिल्म ‘पेड्डी’ पिछले कुछ समय से प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा में बनी हुई है। बुची बाबू सना की इस स्पोर्ट्स ड्रामा में जाह्नवी कपूर भी हैं जो दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के बेटे के साथ नजर आएंगी। मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर अब मेकर्स ने ईद 2025 के मौके पर खास अपडेट शेयर की है। साथ ही पेड्डी फर्स्ट शॉट की रिलीज का भी ऐलान कर दिया है। फैंस फिल्म की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस मूवी का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमें एक्टर राम चरण का जबरदस्त लुक देखने को मिला था।
पेड्डी फर्स्ट शॉट कब होगा रिलीज
2026 में फिल्म ‘पेड्डी’ के रिलीज होने की उम्मीद है। इस फिल्म के पहले पोस्टर से ही सनसनी मची हुई है। वहीं निर्माताओं ने अब एक और नई अपडेट शेयर करते हुए दर्शकों को उगादी के खास मौके पर तोहफा दिया है। अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म निर्माता बुची बाबू सना ने राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ का एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि फिल्म का पहला शॉट कब रिलीज होगा। निर्देशक ने घोषणा की कि मोस्ट अवेटेड झलक 6 अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर रिलीज होगी। पोस्ट में कैप्शन लिखा, ‘#PeddiFirstShot – श्री राम नवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को फर्स्ट शॉट वीडियो जारी किया जाएगा। आपको उगादी की हार्दिक शुभकामनाए। #Peddi।’
फ्रेश ऑनस्क्रीन जोड़ी
बता दें कि ‘पेड्डी’ की कहानी क्रिकेट और कुश्ती के इर्द-गिर्द केंद्रित होगी। खास बात यह है कि ऑनस्क्रीन राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पहली बार दिखाई देने वाली है। जाह्नवी ने पिछले साल जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ के साथ तेलुगु में अपनी शुरुआत की थी और अब दर्शक राम चरण के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए एक्साइटेड हैं।