रोहित शर्मा की फॉर्म पर गरमाया मुद्दा, सहवाग-तिवारी ने पूछा – 600-700 रन वाला सीजन कहां है?

 

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज Rohit Sharma की खराब फॉर्म इन दिनों
चर्चा का विषय बनी हुई है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में हिटमैन महज 8
रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

इससे पहले
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी वह खाता तक नहीं खोल पाए थे। उनके इस
निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी ने
प्रतिक्रिया दी है। दोनों ने माना कि 37 वर्षीय बल्लेबाज फिलहाल आउट ऑफ
फॉर्म हैं और लंबे समय से बड़ा सीजन नहीं खेल पाए हैं।

मनोज तिवारी ने Rohit Sharma को किया आड़े हाथों

क्रिकबज
पर चर्चा के दौरान पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने विराट कोहली का उदाहरण
देते हुए Rohit Sharma पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मैं कठोर नहीं बनना
चाहता, लेकिन कभी-कभी कुछ खिलाड़ियों के लिए सख्त होना जरूरी होता है।
Rohit Sharma की क्षमता सिर्फ 400 रन बनाने की नहीं है। वह 800-900 रन वाले
सीजन कब खेलेंगे? विराट कोहली लगातार रन क्यों बनाते हैं? रोहित को भी ऐसा
सीजन खेलना चाहिए जिसमें वह कम से कम 600-700 रन बनाएं।”

ऑरेंज कैप की दौड़ में रहना चाहिए मौजूद

उन्होंने
आगे कहा, “उन्हें ऑरेंज कैप की दौड़ में रहना चाहिए। मुंबई इंडियंस ने
उन्हें बरकरार रखा, लेकिन अगर वह लगातार फेल होते रहे, तो माहौल बदलेगा।
पिछले साल उनके टीम में बने रहने को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन आखिरकार
उन्हें रिटेन किया गया। अब उन्हें अपने प्रदर्शन से इसे सही ठहराना होगा।”

वीरेंद्र सहवाग ने जताई निराशा

वीरेंद्र
सहवाग ने भी रोहित की फॉर्म को लेकर चिंता जताई, लेकिन उन्होंने मनोज
तिवारी के बयान से असहमति जताई। उन्होंने कहा, “मुंबई इंडियंस के फैंस को
रोहित से 600-700 रन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। 18 साल के आईपीएल करियर
में उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया, तो अब करियर के आखिरी दौर में उनसे ऐसी
उम्मीद क्यों की जा रही है? यह बहुत देर से उठाया गया सवाल है।”

सहवाग
ने तंज कसते हुए कहा, “हम भी रोहित के फैन हैं, लेकिन बस पूछ रहे हैं कि
600-700 रन वाला सीजन आखिर कहां है? 18 साल में ऐसा नहीं हुआ, तो अब इसकी
उम्मीद करना कितना सही है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *