मेरठ के मुसलमानों का योगी से सीधा सवाल, पोस्टर लहराकर हिंदुओं को दिखाया ठेंगा, बोले साफ़-साफ़ जवाब दो..

Eid Ul Fitr 2025: देश में आज ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। देशभर के अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अता किया जा रहा। उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोक लगाने के बाद सुबह से ही शहर से लेकर गाँव तक घरों-मस्जिदों-ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। इधर नमाजियों में मेरठ में जुलूस निकालते हुए सीएम योगी से तीखे सवाल कर डाले।

सड़कों पर होली मानेगा ईद नहीं

आपको बता दें कि मेरठ में ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने पोस्टर लहराया। इसमें लिखा था कि सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं। हिंदू सड़कों पर होली मनाता है। शिवरात्रि सड़कों पर ही मनाई जाती है। कांवड़िया सड़क पर निकलता है। रामनवमी यात्रा भी सड़क पर ही होती है। दिवाली पर पटाखे सड़क पर फोड़े जाते हैं। गणेश चतुर्थी सड़क पर मनाया जाता है। ये सवाल इसलिए किया गया क्योंकि यूपी में सड़कों पर नमाज पढ़ना मना कर दिया गया है।

अमन-चैन की दुआ

राज्य के करीब 30 हजार मस्जिदों और 40 हजार ईदगाहों पर लाखों मुसलमानों की भीड़ इक्कठी है। अल्लाह की इबादत में सबका सिर झुका हुआ है। नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा -व्यवस्था की गई है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। आगरा में आजाद समाज पार्टियों ने नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों के ऊपर फूल बरसायें। मुरादाबाद में मनाही के बाद सड़कों पर एक भी मुसलमान नहीं है। देश में अमन-चैन बना रहे, इसकी दुआ की जा रही है।

यूपी में सड़क पर नमाज से रोक

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोक के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। यूपी सरकार के सख्त हिदायत के बाद अगर किसी ने मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाएगा। संभल में तो घर की छतों पर नमाज पढ़ने से रोक लगाई गई है। मुरादाबाद में सड़क पर एक भी नमाजी नहीं दिख रहे जबकि पिछले साल ईदगाह के चारों तरफ नमाजियों का हुजूम उमड़ा हुआ था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *