फास्टैग को लेकर लागू हुआ नया नियम, वाहन चालकों को इस गलती से देना पड़ेगा दोगुना टोल  ∶∶

FASTag New Rule

FASTag New Rule: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 17 फरवरी 2025 से फास्टैग और टोल टैक्स से जुड़े नए नियम लागू कर दिए हैं इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य टोल भुगतान को आसान और पारदर्शी बनाना है जिससे टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों को कम किया जा सके नए नियमों के तहत अब वाहन चालकों को अपने फास्टैग की स्थिति का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है

NPCI ने 28 जनवरी को जारी किया था सर्कुलर

NPCI ने 28 जनवरी 2025 को एक आधिकारिक सर्कुलर जारी कर नए नियमों की जानकारी दी थी इस सर्कुलर में बताया गया कि यदि आपका फास्टैग रेड (अमान्य) हो जाता है और एक घंटे पहले या रेड होने के 10 मिनट बाद तक ब्लैकलिस्ट रहता है, तो आपका टोल पेमेंट नहीं होगा इसका मतलब यह है कि यदि आपका फास्टैग निष्क्रिय हो जाता है, तो आपको टोल प्लाजा पर परेशानी हो सकती है और यात्रा में देरी हो सकती है

कम बैलेंस या ब्लैकलिस्ट होने पर भुगतान संभव नहीं

अगर किसी कारण से आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाता है, तो इस स्थिति में टोल टैक्स की कटौती नहीं होगी खासकर यदि फास्टैग खाते में कम बैलेंस है, तो यह अपने आप ब्लैकलिस्ट हो जाएगा यही नहीं यदि इस दौरान वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, तो वाहन चालक को टोल टैक्स के दोगुने शुल्क के रूप में जुर्माना भरना होगा

70 मिनट की विंडो में सुधार का मिलेगा मौका

नए नियमों के अनुसार, अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो गया है, तो इसे सही करने के लिए 70 मिनट की विंडो दी जाएगी इस दौरान आप अपने फास्टैग खाते में बैलेंस जोड़ सकते हैं जिससे आपका फास्टैग फिर से सक्रिय हो जाएगा यदि इस समयावधि में फास्टैग को रिचार्ज नहीं किया गया, तो आपको टोल प्लाजा पर जुर्माना भरना पड़ सकता है

फास्टैग बैलेंस नहीं होने पर क्या होगा?

अगर टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले आपके फास्टैग अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं है और यह नकारात्मक (नेगेटिव) बैलेंस में चला जाता है, तो आपका वाहन टोल प्लाजा से तो गुजर जाएगा लेकिन टोल चार्ज आपके फास्टैग के सिक्योरिटी डिपॉजिट से काट लिया जाएगा इसके बाद जब आप अगली बार फास्टैग को रिचार्ज करेंगे, तो यह राशि पहले से काटे गए अमाउंट में समायोजित कर दी जाएगी

ब्लैकलिस्ट से बचने के लिए क्या करें?

अगर आप चाहते हैं कि आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट न हो और आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, तो इन बातों का ध्यान रखें:

  • समय पर बैलेंस रिचार्ज करें: अपने फास्टैग खाते में हमेशा पर्याप्त बैलेंस बनाए रखें
  • ऑटो रिचार्ज विकल्प चुनें: बैंक या वॉलेट से ऑटो डेबिट सेट करके फास्टैग को कभी भी बैलेंस खत्म होने की स्थिति में आने से बचा सकते हैं
  • सभी बैंकिंग डिटेल अपडेट रखें: अगर आपके फास्टैग खाते से जुड़ा बैंक अकाउंट बदल गया है, तो उसे तुरंत अपडेट करें
  • समय-समय पर फास्टैग स्टेटस चेक करें: NPCI के नए नियमों के मुताबिक टोल भुगतान को लेकर किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए समय-समय पर फास्टैग ऐप या बैंक की वेबसाइट पर जाकर इसकी स्थिति जांचते रहें

टोल भुगतान प्रणाली को और बेहतर बनाने की कोशिश

NPCI का मानना है कि इन नए नियमों से टोल बूथ पर ट्रैफिक की भीड़ कम होगी और भुगतान प्रक्रिया अधिक प्रभावी और तेज होगी अक्सर देखा गया है कि बैलेंस खत्म होने की वजह से कई वाहन चालकों को परेशानी होती है और टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति बन जाती है NPCI के नए दिशानिर्देश इस समस्या को दूर करने के लिए लाए गए हैं

नियमों का पालन नहीं किया तो क्या होगा?

अगर वाहन मालिक इन नए नियमों का पालन नहीं करता है और ब्लैकलिस्ट स्थिति में वाहन टोल प्लाजा से गुजारता है, तो उसे सामान्य टोल चार्ज की तुलना में दोगुनी राशि का भुगतान करना होगा यह नियम सभी वाहनों पर लागू होगा, चाहे वह कार हो, बस हो, या ट्रक

नए नियमों के तहत जुर्माने से बचने के आसान तरीके

  • ऑटो डेबिट सेवा को एक्टिवेट करें
  • टोल प्लाजा से पहले बैलेंस चेक करें
  • रिचार्ज का रिमाइंडर सेट करें
  • कम बैलेंस पर अलर्ट के लिए SMS या ऐप नोटिफिकेशन ऑन रखें