"गोल्डन स्टैच्यू" बने शख्स ने दिखाया हैरतअंगेज करतब, स्टंट देख टक्कर देने पहुंची लड़की ने भी जोड़ लिए अपने हाथ..

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलते रहता है। हाल में ही एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देख लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया। वीडियो में एक गोल्डन स्टैच्यू बना स्ट्रीट परफॉमर एक से बढ़कर एक करतब दिखाते नजर आ रहा है। वीडियो के शुरुआत में वह अपने पांव के बल आगे की ओर झुकता है, इस दौरान उस परफॉर्मर के पीछे खड़ी लड़की भी अपने शरीर को मोड़कर एक कुर्सी के आकार की हो जाती है। धीरे-धीरे वह शख्स उस पर स्थिर होकर बैठ जाता है। जिसके बाद वह लड़की आहिस्ता से अपने शरीर को मोड़कर वहां से हट जाती है। लेकिन वह स्ट्रीट परफॉर्मर जस का तस वैसे ही स्थिर बैठा रहता है। यह देख लड़की चौंक जाती है और उसके इस करामात के सामने अपने हाथ जोड़ लेती है।  

तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोगों की प्रतिक्रियाओं से कमेंट सेक्शन भरते जा रहा है। वीडियो में कुछ लोगों ने इस नजारे का वर्णन भी किया है और बताया है कि यह नजारा लंदन स्थित ट्राफलगर स्क्वायर का है, जहां सेंट मार्टिन-इन-द-फील्ड्स नामक चर्च के पास यह शख्स अपना करतब दिखा रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक “गोल्डन स्टैच्यू” परफॉर्मर जो सुनहरे रंग में रंगा हुआ है और एक छोटे बॉक्स पर खड़े होकर अपना करतब दिखा रहा है। लेकिन जो चीज इस दृश्य को असाधारण बनाती है, वह है उस लड़की की परफॉर्मेंस। लड़की अपने शरीर को पीछे की ओर मोड़ते हुए बैकबेंड कर गजब का बैलेंस बनाती है और खुद को एक कुर्सी की तरह बना ली।

गोल्डन स्टैच्यू बने शख्स की लोगों ने खूब की तारीफ

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “ऐसा हैरान कर देने वाला नजारा पहली बार मैंने देखा।” दूसरे ने लिखा- “गोल्डन स्टैच्यू की यह स्ट्रीट परफॉर्मेंस काबिले तारीफ है।” इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @modernhistory नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 3 करोड़ लोगों ने देखा और 1 लाख 30 हजार लोगों ने लाइक किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *