अंकल जी मौत से मीटअप करने निकले हैं! चचा का वायरल Video देख लोगों ने दिया रिएक्शन..

सोशल मीडिया की गलियों में सुबह से लेकर शाम तक और पूरे साल अलग-अलग कंटेंट को लोग पोस्ट करते रहते हैं। कोई फनी वीडियो पोस्ट करता है तो कोई अपना खुद का कंटेंट रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। कोई अनोखी तस्वीरों को पोस्ट करता है तो कोई जंगली जानवरों का वीडियो और फोटो पोस्ट करता है। इसके अलावा भी लोग तरह-तरह के वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर यह सब आपकी फीड पर भी आते ही होंगे और इन्हीं सभी के बीच में कुछ वायरल फोटो और वीडियो भी आते होंगे। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक चचा स्कूटी पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आता है कि सड़क पर कई गाड़ियां चल रही हैं और उन्हीं के बीच एक चचा भी दिखते हैं जो स्कूटी को चला रहे हैं। मगर वो स्कूटी की सीट पर बैठकर, हाथों से हैंडल को बैलेंस करते हुए स्कूटी नहीं चला रहे हैं बल्कि वो स्कूटी की फूटरेस्ट पर खड़े हो गए हैं और जांघ को हैंडल से लगा दिया है। इसके बाद वो अपने हाथों को इधर-उधर मूव करते हुए स्कूटी को वैसे ही चला रहे हैं और उनके इस स्टंट का वीडियो वायरल हो गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अंकल जी द्वारा नेक्स्ट लेवल योगा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आज फिर मरने का इरादा है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई तो बड़ा खतरनाक निकला। तीसरे यूजर ने लिखा- अंकल जी मौत से मीटअप करने निकले हैं।

-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *