Video : मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, ईद की नमाज के दौरान ममता बनर्जी ने कहा

Video : ममता बनर्जी ने कोलकाता के ‘रेड रोड’ पर ईद की नमाज के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. बनर्जी ने सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे उकसावे में आएं जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में कोई भी तनाव पैदा न कर सके.

दंगे भड़काने के लिए उकसाने की हो रही कोशिश : ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने ईद की नमाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दंगे भड़काने के लिए उकसाने की कोशिश की जा रही है, कृपया इस प्रकार के जाल में न फंसें. पश्चिम बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ हमेशा खड़ी है. राज्य में कोई भी तनाव पैदा नहीं कर सकता.’’

ममता बनर्जी ने साधा बीजेपी पर निशाना

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अगर उन्हें (बीजेपी को) अल्पसंख्यकों से समस्या है तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे?’’ उन्होंने बीजेपी की ‘‘विभाजनकारी राजनीति’’ के प्रति अपना विरोध दोहराते हुए कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास रखती हैं. मुख्यमंत्री ने ‘‘बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति’’ को ऐसी ‘‘जुमला राजनीति’’ कहा जिसका उद्देश्य लोगों को विभाजित करना है.

यह भी पढ़ें : Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद

मुझसे पूछा गया कि क्या मैं हिंदू हूं : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा, “मुझसे पूछा गया कि क्या मैं हिंदू हूं. मैंने कहा, मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, मैं सिख हूं, मैं भारतीय हूं. आप क्या कर सकते हैं? वे बांटकर राज करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

The post Video : मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, ईद की नमाज के दौरान ममता बनर्जी ने कहा appeared first on Just Abhi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *