VIDEO: धीरेंद्र से शादी और नीरज से लव, माया के प्यार और धोखे की कहानी सुन उड़ जाएंगे होश..

यूपी के गोंडा जिले में एक पत्नी ने मेरठ के हुए सौरभ हत्याकांड को दुहराने की धमकी दी है और अपने पति से कहा है कि अगर ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी। अपने प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने झांसी के रहने वाले और वर्तमान में गोंडा में जल निगम में कार्यरत जेई धर्मेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी है। अब पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी पत्नी माया मौर्या और उसके प्रेमी नीरज मौर्या पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

माया ने धर्मेंद्र से किया था प्रेम विवाह

धर्मेंद्र ने बताया कि उसने बस्ती जिले की रहने वाली माया से  2016 में प्रेम विवाह किया था और 2022 में उसने माया के नाम से जमीन खरीदी और घर बनाने का ठेका माया के रिश्तेदार नीरज मौर्या को दे दिया। इस दौरान माया और नीरज के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। नीरज शादीशुदा था और कोरोना काल में नीरज की पत्नी की मौत हो गई। उसके बाद माया और नीरज के बीच दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया और दोनों एक दूसके के काफी करीब आ गए। 

प्रेमी के साथ थी पत्नी, पति ने देख लिया

धर्मेंद्र ने कहा कि सात जुलाई 2024 को उसने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर मेरी पिटाई की और फिर माया घर छोड़कर चली गई। 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी, जबरन घर का ताला तोड़कर अंदर घुसी और 15 ग्राम सोने की चेन और घर में रखे सारे कैश लेकर उसके साथ फरार हो गई। मैंने एक सितंबर 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पेशे से जूनियर इंजीनियर है धर्मेंद्र 

गोंडा जल निगम विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसकी पत्नी ने वाइपर से उसकी पिटाई की, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है। धर्मेंद्र के साथ ही माया की खुद की मां ने भी बेटी पर आरोप लगाए हैं कि वो मनमौजी है। मेरा दामाद निर्दोष है, मेरी लड़की ही गलत है। वह हमेशा दामाद को धमकी देती है। धर्मेंद्र की मां ने कहा कि मेरी बहू मुझे बहुत परेशान करती है। उसके गलत संबंध हैं। उसने मुझे और मेरे बेटे को काटकर नीले ड्रम में भर देने की धमकी दी है। बता दें कि पति और पत्नी के बीच कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *