Video: सलमान खान की बनियान उतार रहा था जादूगर, हाथ की सफाई देख लोगों ने पीट लिया अपना सिर..

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक जादूगर लोगों को अपनी हाथ की सफाई दिखाते नजर आ रहा है। लेकिन उसकी चालाकी लोगों से ज्यादा देर तक छिपी नहीं और लोगों ने उसकी सारी पोल खोल दी। लोगों ने महज एक झटके में उसकी गलती पकड़ ली और उसके पूरे जादू का भंडाफोड़ हो गया। देने से यह वीडियो ऐसा लग रहा जैसे इसे सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से बनाया गया है। इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि इंडिया टीवी नहीं करता।

जादूगर की खुल गई पोल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जादूगर लोगों के सामने अपनी खास ट्रिक दिखा रहा है। आप देख सकते हैं कि उसके हाथ में सलमान खान की एक पोस्टर है, जिसमें सलमान खान एक बनियान में नजर आ रहे हैं। जादूगर अपनी हाथ की सफाई से सलमान खान की बनियान उतारने का दावा कर रहा है। इसके लिए वह सलमान खान के पोस्टर को पहले फोल्ड करता है फिर पोस्टर के अंदर से ही एक छोटी सी बनियान निकालता है और लोगों के सामने दिखाने लगता है। इतने में ही वह पोस्टर का पेज पलटता है जिसमें एक और सलमान खान की शर्टलेस फोटो थी। वह जादूगर उसी फोटो को लोगों के सामने दिखाकर अपनी हाथ की सफाई का लोहा मनवाना चाहता था लेकिन लोगों ने एक झटके में उसकी हाथ की सफाई को पकड़ लिया और कमेंट कर जादूगर की ऐसी-तैसी कर दी। 

वीडियो देख लोगों ने खूब लिए मजे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपने कमेंट्स से पूरा कमेंट सेक्शन भर दिया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाई, ये तो हाथ की सफाई बहुत पुरानी हो गई।” वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, “जादूगर साहब, कैमरे की आंखों से बचना आसान नहीं है।” तीसरे ने लिखा- अच्छा हुआ में अंधा हूं, मुझे कुछ दिखाई नहीं देता। चौथे ने लिखा- सस्ता जादूगर। पांचवें ने लिखा- क्या जादूगर बनेगा रे तू। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @kamaljaduger नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *