
नदी में दौड़ा दी इलेक्ट्रिक कारImage Credit source: Instagram/@mychinatrip
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार को नदी में बहते हुए दिखाया गया है. असल में यह कार बह नहीं रही है, बल्कि उसे जानबूझकर नदी में दौड़ाया गया था. जाहिर है, आप सोच रहे होंगे कि कार का इंजन तो बंद हो गया होगा, और तो और ऐसा करना जोखिम को न्योता देने जैसा है. लेकिन आगे की सीन देखकर यकीन मानिए आप भी भौचक्के रह जाएंगे. क्योंकि, कार नदी के दूसरे किनारे पर पहुंचकर वहां से बड़े आराम से निकल लेती है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को नदी में चलते हुए दिखाया गया है. आप देखेंगे कि कार बड़ी आसानी से नदी को पार करके दूसरे किनारे पर निकल जाती है. ये वीडियो चीन में कहीं फिल्माया गया है. नेटिजन्स यह देखकर हैरान हैं कि एक कार इतनी आसानी से नदी को कैसे पार कर सकती है.
बता दें कि कि इलेक्ट्रिक कारों में तकनीक इतनी एडवांस हो चुकी है कि कुछ कारें पानी में भी चल सकती हैं. वीडियो में दिख रही इलेक्ट्रिक एसयूवी इसका जीता-जागता उदाहरण है. कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसका इंजन पानी में भी काम करता है. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं. ये भी देखें: शख्स ने बकरी से कर ली शादी, प्यार में मिला धोखा नहीं कर पाया बर्दाश्त!
यहां देखें वीडियो, नदी में दौड़ा दी कार, फिर जो हुआ
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mychinatrip नामक पेज पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर ने कैप्शन में लिखा, हमने नदी में एक इलेक्ट्रिक कार को तैरते हुए देखा, और वह नदी पार करके दूसरे छोर पर पहुंच गई. ये भी देखें: कोबरा के जहर से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है इस जीव का विष, आपके पैरों की उंगलियों से भी है छोटा
वायरल हुई वीडियो क्लिप में जो इलेक्ट्रिक एसयूवी नजर आ रही है, वो YangWang U8 है. यह न केवल एक बेहतरीन ऑफरोडर की तरह पहाड़ी इलाकों में दौड़ने में सक्षम है, बल्कि पानी में तैरते हुए भी चल सकती है. इसे ‘बिल्ड योर ड्रीम’ (BYD) कंपनी ने बनाया है. कंपनी ने इसे 20 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था. कंपनी के दावे के अनुसार, YangWang U8 पानी में एक मीटर से 1.4 मीटर तक डूब कर भी बिना रुके आगे बढ़ सकती है.