
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब लोग कुछ पोस्ट न करते हो। हर दिन कई सारे लोग सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ तो पोस्ट करते ही हैं और उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर ज्यादातर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक वायरल कंटेंट देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी लड़कियों से पूछता है कि उनके मुताबिक एक अच्छे बॉयफ्रेंड की सैलरी कितनी होनी चाहिए। इसके जवाब में एक लड़की बोलती है, ‘ऐसा सैलरी का नहीं है, बस प्यार देना चाहिए बस।’ दूसरी लड़की बोलती है, ‘नहीं मुझे फर्क नहीं पड़ता है सैलरी से, बंदा बस लॉयल होना चाहिए।’ तीसरी लड़की ने जवाब में बोला, ‘वो केयर करता है, बस वो मैटर करता है।’ इस जवाब के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Abeyaaryashi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अब बोलो वुमन।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 92 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसी मिलनी चाहिए सबको। दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ कुछ वुमन अच्छी होती हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- अभी कैमरा है इसलिए बोल रही हैं। चौथे यूजर ने लिखा- यही तो सुनना था बस।
-