News Just Abhi (DA Hike) हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग को लेकर बड़ी खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2027 तक नया वेतन आयोग (8th Pay Commission salary) लागू होता नहीं दिख रहा है। कर्मचारियों को नए वेतन आयोग से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन कर्मचारियों का इंतजार काफी लंबा खिंच सकता है। कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने में एक साल ज्यादा लग सकता है।
15 से 18 महीने का लगता है समय
8वें वेतन आयोग को लेकर सरकारी कर्मचारियों के हाथ 2027 तक खाली रह सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि आयोग बनने के 15 से 18 महीनों के भीतर नए वेतन आयोग की सिफारिशें तैयार की जा सकती है। ऐसे में सिफारिशें 2026 के अंत या 2027 तक आएंगी।
कब आयोग शुरू करेगा काम
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि केंद्र सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग की शर्तों (Terms of Reference) को मंजूरी दे सकता है।नया वेतन आयोग कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अप्रैल 2025 से काम करना शुरू कर सकता है। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। ।
महंगाई भत्ते में हुआ संशोधन
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाल के संशोधन में महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं, आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता (DA Revised) 3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि आम तौर पर महंगाई भत्ते में दो या तीन प्रतिशत बढ़ने की संभावना रहती है। अक्तूबर या सितंबर में महंगाई भत्ता संशोधित किया जा सकता है। यानी महंगाई भत्ता 55 से 58 प्रतिशत पहुंच सकता है।
एक साल देरी से लागू होने पर महंगाई भत्ता बढ़ेगा या होगा मर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नया वेतन आयोग2027 के पहले महीनों तक लागू (8th CPC salary Hike) नहीं होने वाला है। ऐसे में कर्मचारियों को 2026 के लिए 12 महीने का एरियर मिल सकता है। वहीं, एक साल देरी होने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज किया जाएगा नहीं तो हर छह महीने की बढ़ौतरी जारी रहेगी और महंगाई भत्ता जनवरी 2026 तक 61 और फिर जुलाई 2026 तक 64 प्रतिशत हो सकता है।
8वें वेतन आयोग में होगी सैलरी संशोधित
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। नया वेतन आयोग (New pay Commission) लागू होने पर सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी। फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) कितना होगा। महंगाई भत्ते में (Dearness Allowance) क्या असर पड़ेगा। कर्मचारियों के मन में सवाल कई उठ रहे हैं।
नए वेतन आयोग में कितनी बढ़ सकती है सैलरी
कर्मचारियों के लिए मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि जिसमें सैलरी संभावित के परिदृश्य तैयार किए गए हैं। ऐसे में जनवरी 2027 से कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग में उम्मीद है कि 18% का इजाफा हो सकता है। तब तक महंगाई भत्ता 64 प्रतिशत पहुंच सकता है।
2027 में जीरो हो जाएगा महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग में सामान्य स्थिति को देखा जाए तो 18% वेतन वृद्धि की सिफारिश की जा सकती है। इस दौरान महंगाई भत्ता (DA Hike) 58 से 64% तक पहुंच सकता है। यह 1 जनवरी 2027 से लागू हो सकता है, परंतु इसको बेसिक सैलरी के संशोधन में विलय करके महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा और कैलकुलेशन दोबारा 0 से शुरू होगी।