राजनीति करने वालों का होगा विनाश…BJP विधायक अजय सिंह ने अफवाह फैलाने वालों को दिया श्राप, वायरल वीडियो..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बस्ती के हर्रेया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अजय सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अजय सिंह अपने खिलाफ अफवाह फैलाने वालों को श्राप देते नजर आ रहे हैं। बता दें, विधायक के खिलाफ किसी ने यह खबर फैलाई थी कि वह पुलिस द्वारा युवक की हत्या करने पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में 25 मार्च को आदर्श उपाध्याय की मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई। इस मामले को लेकर बीजेपी, सपा और कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी (एसओ) जितेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

इस घटना के बाद बीजेपी विधायक अजय सिंह पर पुलिस का समर्थन करने और एफआईआर दर्ज न होने देने के आरोप लगाए जाने लगे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की बातें फैलने लगीं। आरोपों के बीच विधायक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और भावुक होकर अपनी सफाई दी।

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में विधायक अजय सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक सूर्यवंशी क्षत्रिय हूं। नवरात्रि में व्रत किया है, यह मत समझिए कि सिर्फ मठ और पुजारी ही श्राप दे सकते हैं। मैं भी श्राप दे सकता हूं। जो लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं, उनका विनाश होगा।”

अजय सिंह ने कहा कि घटना के दिन सबसे पहले मौके पर पहुंचने वाले नेता वे ही थे। उन्होंने पोस्टमार्टम की निगरानी की और उसकी वीडियोग्राफी कराई। इसके अलावा, एसओ को लाइन हाजिर करवाने और दारोगा-सिपाही को निलंबित कराने का फैसला भी उन्होंने ही लिया। विधायक ने यह भी बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठी अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन पीड़ित परिवार को सच्चाई पता है कि वे उनके साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *