
हरियाणा के एक छोटे से शहर में जन्मे इस बच्चे को जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो भारत का सबसे बड़ा और मशहूर कॉमेडियन बन जाएगा।वैसे इस बच्चे के लिए ये फिल्मी सफर कोई फूलों से सजी सेज नहीं रहा, बल्कि दृढ़ता, कड़ी मेहनत और असाधारण प्रतिभा के चलते इसने ये बड़ा मुकाम हासिल किया।बचपन में ही आर्थिक तंगी का सामना किया।गुरबत में जीवन बिताने के बावजूद इन्होंने पढ़ाई पर फोकस किया।आखिरकार चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से थिएटर में मास्टर डिग्री हासिल की।स्टारडम हासिल करने के सपने के साथ वे मुंबई चले आए, जहां उनकी सफलता की राह चुनौतियों से भरी थी।सालों की कड़ी मेहनत के बाद ये न सिर्फ घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बने बल्कि अपनी काबिलियत के दम पर पूरी इंडस्ट्री में अलग पहचान भी बनाई। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। ।
आसान नहीं रहा सफर
हम बात कर रहे हैं हंसी के फुवारे देने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर के बरे में। मुंबई में सुनील ग्रोवर के शुरुआती दिन कठोर वास्तविकताओं से भरे हुए थे। करियर की शुरुआत में ये सिर्फ 500 रुपये ही कमा पाते थे। पैसों की तंगी के बाद भी ये मुंबई में डटे रहे और इन्हें विश्वास था कि एक दिन इन्हें सफलता जरूर मिलेगी। मनोरंजन उद्योग में स्थिर आय और अवसरों की कमी ने उनकी दृढ़ता की परीक्षा ली, जिससे वह निराश तो हुए, लेकिन हारे नहीं। कई फिल्मों और टीवी शोज में काम करने के बावजूद उन्हें असल पहचान ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी के किरदार से मिली। इससे पहले उन्हें आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ में भी नोटिस किया गया। साइलेंट शो गुटर गू में भी उनका काम लोगों को पसंद आया था। एक के बाद एक एक्टर के पास काम की बारिश होने लगी और अब उनके पास कई फिल्में और ओटीटी शोज भी हैं।
कराई चार बाइपास सर्जरी
मुंबई में कभी बदहाली के दिन देखने वाले सुनील ग्रोवर के पास आज अपना घर, कई लग्जरी गाड़ियां और एक खूबसूरत पत्नी का साथ। उनकी पत्नी ने उनका साथ हर हाल में दिया। उनके स्ट्रग्लिंग डेज में भी वो एक्टर के साथ रहीं और सफलता मिलने के बाद एक्टर की लाइफ में आए यूटर्न के बाद भी वो साथ ही रहीं। दरअसल साल 2022 में सुनील ग्रोवर की लाइफ में बड़ा मोड़ आया। एक्टर को हार्ट अटैक आया और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया और इस दौरान पता चला कि उनकी दो आर्टरीज पूरी तरह से यानी 100 प्रतिशत ब्लॉक हैं और एक आर्टरी 90 प्रतिशत तक ब्लॉक है। ऐसे में उनकी सर्जरी के सिवा कोई चारा नहीं था। एक्टर की 4 बाइपास सर्जरी की गई। लंबे इंलाज के बाद वो ठीक हुए और उन्होंने पर्दे पर दोबारा दमदार वापसी।
कोविड से भी जूझना पड़ा
एक्टर की लाइफ में जिंदगी और मौत के बीच जूझने का ये हादसा ठीक तभी हुआ था, जब वो कपिल शर्मा के साथ लड़ाई को लेकर विवादों में बने हुए थे। दोनों के बीच तकरार के खुलासे के बाद एक्टर को हार्ट अटैक आया था। वैसे जब एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पता चला था कि उन्हें कोविड भी है। उस वक्त सुनील की उम्र सिर्फ 44 साल थी। ऐसे में खतरा बढ़ गया था, लेकिन एक्टर ने इस मुश्किल वक्त वो भी धैर्य के साथ गुजारा। आखिरी बार सुनील ग्रोवर नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में ही नजर आए थे।