मेरी पत्नी के कई प्रेमी, कहीं मेरा भी न हो जाए सौरभ वाला हाल; शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंचा पति

मेरी पत्नी के कई प्रेमी, कहीं मेरा भी न हो जाए सौरभ वाला हाल; शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंचा पति

ग्वालियर में पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा युवक

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाला युवक नीले ड्रम से डरा हुआ है. उसने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि 5 महीने से उसकी पत्नी मायके में बैठी है. वह कई बार उसे लेने भी गया, लेकिन हर बार वह जान से मरवाने की धमकी देकर भगा देती है. पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध है. ऐसे में अब उसे भी डर लग रहा है कि कहीं उसका भी हाल मेरठ के सौरभ राजपूत जैसा ना हो जाए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक अनिल जोशी ट्रक ड्राइवर है. मंगलवार को वह ग्वालियर एसपी की जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था. उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसे अपनी पत्नी से ही जान का खतरा है. कहा कि उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी. शादी के बाद दो तीन साल तक तो सब ठीक रहा. इस बीच उसे दो बेटियां भी हुई, लेकिन करीब पांच महीने पहले उसकी पत्नी झगड़ा कर मायके जाकर बैठ गई.

पत्नी ने दी सौरभ राजपूत वाला हाल करने की धमकी

कहा कि इस बीच वह कई बार अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए उसके मायके सत्यनारायण की टेकरी गया, लेकिन हर बार उसकी पत्नी अपने प्रेमियों की धौंस देकर उसे भगा दिया. बल्कि अब वह धमकी दे रही है कि दोबारा उसके घर आए तो सौरभ राजपूत वाला हाल कर देगी. पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को अपनी पत्नी के मोबाइल से चैट का स्क्रीनशॉट भी दिखाया. बताया कि कई लोगों के साथ उसके अवैध संबंध हैं. सोशल मीडिया के जरिए वह इन लोगों के संपर्क में आई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने इस संबंध में बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस संबंध में दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है. उन्हें आमने सामने बैठाकर समझाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़ित की पत्नी ने पहले ही उसके खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि पीड़ित का कहना है कि वह खुद अपनी पत्नी से प्रताड़ित है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *