Earthquake: बीते दिनों म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद आज (1 अप्रैल) को लद्दाख की राजधानी लेह में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. भूकंप के किसी किस्म के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. लेकिन, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग काफी डर गये, आनन-फानन में वो घरों से निकलकर बाहर की तरफ भागने लगे. इसका कारण है कि बीते शुक्रवार (28 मार्च) को म्यांमार और थाईलैंड में भयंकर भूकंप आया था. भूकंप के कारण दोनों देशों में बहुत ज्यादा तबाही मची है.
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत
बीते सप्ताह म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से तबाही मची हुई है. विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2700 को भी पार कर गई है. हजारों लोग घायल हुए हैं. कई लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं, उनके जीवित होने आस धीरे-धीरे कम होती जा रही है. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. हालांकि कुछ चमत्कार अभी भी हो रहे हैं. नेपीता में अग्निशमन विभाग ने बताया कि एक इमारत के मलबे से 91 घंटे बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
म्यांमार में मची है भयंकर तबाही
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख और वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने राजधानी नेपीता में बताया कि भूकंप के कारण अब तक 2,719 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4,521 व्यक्ति घायल हैं और 441 लापता हैं. म्यांमार में आए भूकंप से देश में बड़ी तबाही मची है. कई इलाकों की बिजली कट गई है. संपर्क के साधन ठप हो गए हैं. सड़कें और पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.