
शादियों के इस नए ट्रेंड में बहुत सारी नई चीजें अब देखने को मिलने लगी हैं। शादियों को बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में किया जाने लगा है। पारंपरिक तरीकों को भूल लोग अब नए रिती-रिवाज से शादी के बंधन में बंध रहे हैं। इनमें से ही एक है प्री वेडिंग सेलिब्रेशन, जो पुराने संगीत सेरेमनी को अब रिप्लेस कर चुका है। जहां पहले शादी के कुछ दिन पहले संगीत समारोह में औरतें एक जगह इकट्ठा होकर गीत-संगीत का कार्यक्रम करती थीं, वहीं अब लोग इसे प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के तौर पर मनाते हैं। जिसमें दोनों परिवार के लोग एक जगह इकट्ठा होकर नाच-गाना करते हुए जश्न मनाते हैं।
दुल्हन के माता-पिता ने किया एनर्जेटिक डांस
इस नए ट्रेंड के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है। जिसमें दुल्हन के माता-पिता ने अपने एनर्जेटिक डांस से पूरी महफिल लूट ली और संगीत समारोह में चार चांद लगा दिए। दुल्हन के माता-पिता ने ‘दिल लगी कुड़ी गुजरात दी’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस इतनी हिट रही कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिए।
कपल के डांस स्टेप्स की लोगों ने जमकर की सराहना
में देखा जा सकता है कि दुल्हन की मां नीले रंग के खूबसूरत लहंगे में उसके पिता जी के साथ डांस कर रही है। वहीं, दुल्हन के पिता ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी है। जिसमें वे किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं। दोनों के डांस स्टेप्स और कूल मूव्स देख ऐसा लग रहा जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है और कैमरे के सामने हीरो-हीरोइन डांस कर रहे हैं।
लोगों को पसंद आया यह वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर प्रेरणा मेहरा () नाम की यूजर ने शेयर किया है। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि दिल को छू लेने वाला यह परफॉर्मेंस देने वाला कपल उनके माता-पिता हैं।उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘जब आपके माता-पिता सचमुच गुजराती कुड़ी और पंजाबी मुंडा का कॉम्बो हों।तब मानो ये गाना उन्हीं के लिए लिखा गया है।’ इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है।वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर कपल के इस परफॉर्मेंस पर अपना प्यार बरसाया है।