
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको कब क्या देखने को मिल जाए, आप इसका कभी भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन लोग तरह-तरह की चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों का ध्यान खींचने लायक होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते होंगे और वहां आप हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखते ही होंगे जो वायरल कंटेंट होता है। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी अतरंगी हरकत तो कभी हैरान कर देने वाले वीडियो नजर आते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
ऑटो के अंदर सफर कर रहे एक शख्स ने जब ऑटो को अंदर से देखा तो वो भी हैरान हो गया और उसने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आता है कि बंदे ने ऑटो में फ्री वाई-फाई लगवाया हुआ है। इसके अलावा सामने एक टैबलेट फिक्स करवाया है जो वर्किंग मोड में दिखता है। पीछे सवारी वाली सीटे के सामने भी दो टैब और बगल में बहुत सारी मैगजीन रखे हुए हैं। इतना ही नहीं उसने टीचर, डॉक्टर, नर्स और सैनिटाइजिंग वर्कर्स के लिए कोई चार्ज नहीं है, ऐसा भी लिखा हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर Jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘5 स्टार ऑटो।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख और लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जितने का ऑटो नहीं उससे ज्यादा का सिस्टम लगा रखा है। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- स्टारबक्स के कप रखे हुए हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- 7 स्टार है।
-