7th pay commission : सरकारी कर्मचारियों को डबल बोनजा, महंगाई भत्ते और प्रमोशन को लेकर गुड न्यूज

News Just Abhi (7th pay commission) कर्मचारियों के लिए फिर से खुशखबरी आ गई है। हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा किया था। अब कर्मचारियों के लिए डबल बोनजा आया है। कर्मचारियों को प्रमोशन और महंगाई भत्ते को लेकर गुड न्यूज आई है। 

 

 

1 अप्रैल से दोहरी खुशी
 

सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से दोहरी खुशी मिली है। कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। वहीं, महंगाई भत्ते में भी फायदा हुआ है। कर्मचारियों को यह लाभ मिलना शुरू हो गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तृत रूप से- 

CIBIL Score : बैंक से लिया लोन नहीं भर पा रहे हैं तो कर लें ये 4 काम, खराब होने से बच जाएगा सिबिल स्कोर

प्रमोशन पर लगी रोक हटी
 

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार की ओर से 9 साल से कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक हटा दी है। इससे सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। इसी के साथ एमपी में कर्मचारियों को पहली अप्रैल से संशोधित महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सातवें वेतनमान (7th pay commission) के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलना भी शुरू हो जाएगा।

कैबिनेट की बैठक प्रस्ताव हुए मंजूर
 

कुछ दिन पहले ही मोहन कैबिनेट की बैठक हुई थी।इसमें प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी कि अप्रैल में कर्मचारियों को दो बड़े फायदे दिए जाने हैं। महंगाई भत्ता फिलहाल पुराने पेटर्न पर मिल रहा था।7वें वेतनमान (7th pay commission) के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलने से पैसा भी बढ़ेगा। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं।  

Bank holidays : अब 5 दिन खुलेंगे बैंक, 2 दिन रहेगी छुट्‌टी, जानिये बैंकों का नया टाइम टेबल

2016 में लगी प्रमोशन पर रोक
 

मध्यप्रदेश में साल 2016 से सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन पर रोक लगा दी गई। उसी समय से अब तक 9 साल बितने पर भी सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं की गई है। बहुत से कर्मचारी तो रिटायर भी हो गए। अब कैबिनेट ने इस रोक को हटाकर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। 

अब ऐसे मिलेगा महंगाई भत्ता 
 

मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 6वें वेतनमान (7th pay commission) के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाता था। अब से सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से सातवें वेतनमान (7th pay commission) के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अनुसार पेट्रोल-डीजल, हाउस रेंट के साथ-साथ कई खर्चों में पैसा बढ़कर मिलेगा। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार खत्म हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *