गैस पाइपलाइन फटने से हुआ तगड़ा धमाका, निकली ऐसी आग…छूने लगी आसमान

गैस पाइपलाइन फटने से हुआ तगड़ा धमाका, निकली ऐसी आग...छूने लगी आसमान

मलेशिया में गैस पाइपलाइन में लगी आगImage Credit source: Social Media

मलेशिया से एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास ही स्थिति सेलंगोर राज्य में गैस पाइपलाइन फटने से भयानक हादसा हुआ है. इस घटना को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक पुत्रा हाइट्स में मंगलवार को एक गैस पाइपलाइन में आग लगने के कारण ये भीषण हुआ. ये आग इतनी बड़ी थी कि अधिकारियों ने तुरंत ही आसपास के लोगों को जगह खाली करने के लिए आदेश दे दिए. ये आग इतनी भंयकर थी कि हवा में क्लाउड मशरूम बन गया, जो दिखने में काफी ज्यादा डरावना लग रहा था.

​इस घटना को लेकर CNN में एक रिपोर्ट आई थी. जिसके मुताबिक इस शॉकिंग में विस्फोट में तकरीबन 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसके साथ ये धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के इलाकों में आग फैल गई. जिससे हर जगह अफरा-तफरी देखने को मिली. इस हादसे में खबर लिखने तक कुल 49 घरों के क्षतिग्रस्त होने और 112 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

यहां देखिए वीडियो

इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि पाइपलाइन से आग निकल रही है और उसकी ऊंची-ऊंची लपटें आसमान को छूती नजर आ रही हैं. जो दिखने में काफी ज्यादा खतरनाक लग रहा है और कोई यही इसे देखने के बाद दंग नजर आ रहा है. बता दें कि मलेशिया में इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं. जिसे देखने के बाद कई बार गैस पाइपलाइन कपंनियों की लापरवाही को लेकर सवाल उठते रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @WeatherMonitors नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये नजारा वाकई बड़ा हैरान करने वाला है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इस नजारे को देखने के बाद यकीनन मेरी आत्मा कांप गई है.’ एक अन्य ने लिखा कि सच में ये किसी धमाके की तरह लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *