April Wedding Dates 2025: कब खत्म होगा खरमास? देखें विवाह की शुभ तिथियां

April Marriage Subh Muhurat: हिंदू धर्म में खरमास की अवधि बहुत मह्तवपूर्ण मानी जाती है. खरमास करीब एक महीने तक रहता है. इस दौरान शुभ कामों जैसे-विवाह, मुंडन संस्कार गृह प्रवेश, जनेऊ आदि करना अशुभ माना गया है. खरमास भगवान सूर्य के गुरु बृहस्पति की राशि धनु या मीन राशि में प्रवेश करने बाद लगता है. भगवान सूर्य 14 मार्च से ही मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इसलिए अभी खरमास चल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अप्रैल माह में खरमास कब खत्म होगा. इस महीने में विवाह की शुभ तिथियां कब-कब हैं.

खरमास कब खत्म हो रहा है?

दरअसल, खरमास पिछले महीने 14 मार्च को भगवान सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के साथ शुरू हुआ था. इस महीने में 13 अप्रैल को भगवान सूर्य मीन राशि से निकलकर राशि चक्र की पहली और भूमि पुत्र मंगल के स्वामित्व वाली राशि मेष में प्रवेश करेंगे. भगवान सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाएगा. इसके बाद 14 अप्रैल से विवाह समेत तमाम शुभ कामों की शुरुआत हो जाएगी.

- हनुमान जयंती पर करें इन खास मंत्रों का जाप, जीवन का हर संकट होगा दूर!

अप्रैल विवाह शुभ तिथि और मुहूर्त

  • अप्रैल माह में विवाह का पहला शुभ मुहूर्त 14 तारीख को पड़ रहा है. इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया है.
  • अप्रैल माह में विवाह का दूसरा शुभ मुहूर्त 16 तारीख को पड़ रहा है. इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतिया और चतुर्थी है.
  • अप्रैल माह में विवाह का तीसरा शुभ मुहूर्त 18 तारीख को पड़ रहा है. इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी और षष्ठी है.
  • अप्रैल माह में विवाह का चौथा शुभ मुहूर्त 19 तारीख को पड़ रहा है. इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी और सप्तमी है.
  • अप्रैल माह में विवाह का पांचवा शुभ मुहूर्त 20 तारीख को पड़ रहा है. इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी है.
  • अप्रैल माह में विवाह का छठा शुभ मुहूर्त 21 तारीख को पड़ रहा है. इस दिन वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी और नवमी है.
  • अप्रैल माह में विवाह का सातवां शुभ मुहूर्त 25 तारीख को पड़ रहा है. इस दिन वैशाख माह कृष्ण पक्ष की द्वादशी और त्रयोदशी है.
  • अप्रैल माह में विवाह का आठवां शुभ मुहूर्त 29 तारीख को पड़ रहा है. इस दिन वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया है.
  • अप्रैल माह में विवाह का नौवा और अंतिम शुभ मुहूर्त 30 तारीख को पड़ रहा है. इस दिन वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया और चतुर्थी है.

अक्षय तृतिया पर अबूझ मुहूर्त

इस बार अप्रैल के महीने में विवाह के कुल नौ शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन इसी में एक ऐसा भी मुहूर्त है, जिसको अबूझ मुहूर्त कहा जा रहा है. ये अक्षय तृतृिया है. अक्षय तृतिया के दिन कोई भी शुभ और मांगलिक काम बिना मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं. इस दिन किए गए शुभ और मांगलिक काम का दोगुना फल मिलता है. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी.

-चैती छठ: खरना के साथ आज होगी 36 घंटों के निर्जला व्रत की शुरुआत, जानें पूजा विधि, सामग्री और नियम

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *