Waqf Bill: आज दोपहर 12 बजे केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में वक्फ बिल पेश किया। इस बिल को लेकर सदन में हंगामा हो रहा है। इधर सबसे बड़े राज्य यूपी में पुलिस अलर्ट मोड पर है। योगी सरकार ने इसे लेकर पुलिस की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी। मौलानाओं द्वारा चेतावनी जारी होते देखकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। मुस्लिम समुदाय के विरोध को देखते यूपी के कई शहर हाई अलर्ट पर है।
एकजुट होंगे मुसलमान
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हम सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं। विवाद की स्थिति जो पूरे देश में खड़ी की गई है, वो बेहद खतरनाक है। संविधान के साथ मजाक कर रहे हैं। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुस्लिम इस बिल को किसी कीमत पर नहीं कबूल करेंगे। हिंदू समाज को बरगलाने के लिए इस तरह की साजिश हो रही है। शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने मुस्लिमों एकजुट होकर विरोध करने की अपील की है। मुस्लिम समाज राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी।
अलर्ट मोड पर पुलिस
कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और संभल में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। राजधानी लखनऊ में बुधवार को पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैगमार्च किया। सभी संवेदनशील इलाकों में फ़ोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। सड़कों पर सीनियर अधिकारियों को उतार दिया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से इलाके में नजर रखी जा रही। पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड पर है।