
सोशल मीडिया पर हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर भी तरह-तरह के वीडियो और फोटो आते ही होंगे। कुछ देखने के बाद लोग हैरान होते हैं तो कुछ पोस्ट देखने के बाद लोगों को हंसी आती है। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो आपने देखा होगा कि लोग तरह-तरह के सोशल एक्सपेरिमेंट भी करते हैं और उसका वीडियो बनाते हैं। इसी कैटेगरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उस वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
कुछ लोग जमीन से नोट उठाने की एक्टिंग करते हुए ये एक्सपेरिमेंट करते हैं कि लोग कितने ईमानदार हैं। ऐसा ही एक शख्स ने किया और हाथ में 500 का नोट लिए जमीन से हाथ टच करके उसे ऊपर उठाया। उसने यह सब एक महिला के पैर के पास किया। अब हाथ ऊपर उठाते ही महिला उससे इस बात के लिए लड़ने लगी कि वो पैसा उसका था जो पर्स में से गिर गया था। आंटी जब झूठ बोल रही थी तो इतने कॉन्फिडेंस के साथ बोला जैसे वो सच बोल रही हैं। अब इस बहस में दुकान वाला भी आ जाता है कि वो पैसे उस महिला के थे। इतना ही नहीं एक महिला वहां आती है और यहां तक कह देती है कि पैसे इनके ही गिरे हैं, हम देख रहे हैं। वीडियो पूरा नहीं है तो अंत में क्या होता है, यह पता नहीं चलता है लेकिन इतना तो दिख जाता है कि पैसे के लिए लोग तुरंत झूठ बोलने लगे।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘500 रुपये वसूल।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- करवा लिया न क्लेश, भाई ऐसे हम लोग नोट में धागा बांधकर लोगों को बेवकूफ बनाते थे। दूसरे यूजर ने लिखा- आंटी कितना झूठ बोलोगी अब। तीसरे यूजर ने लिखा- सच में उस महिला के पैसे नहीं थे?
-