‘कपड़े उतरवाता, फिर तकिए से मुंह दबाकर…’, पति को Gay बताने वाली बॉक्सर ने फिर लगाए गंभीर आरोप

'कपड़े उतरवाता, फिर तकिए से मुंह दबाकर...', पति को Gay बताने वाली बॉक्सर ने फिर लगाए गंभीर आरोप

स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा.

हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने कबड्डी प्लेयर पति दीपक हुड्डा पर फिर से कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पैनिक अटैक की वजह से कुछ दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद उन्हें जब छुट्टी मिली तो स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

स्वीटी बूरा का आरोप है- पति दीपक हुड्डा पूरी रात कपड़े उतरवाकर मेरे साथ मारपीट करता था. तकिये से मुंह दबाकर मुक्के मारता था. मारपीट के सबूत मेरे पास हैं. उसने मेरा घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा उन्हें पांच-पांच दिन तक घर में बंद रखता था. यहां तक की गाड़ी और मोबाइल फोन तक उसने अपने कब्जे में ले लिया था.

इससे पहले स्वीटी ने दीपक पर गे (समलैंगिक) होने का आरोप भी लगाया था. स्वीटी ने कहा कि मेरे पास पेनड्राइव में सबूत हैं, जिसमें वह लड़कों के साथ संबंध बनाता दिख रहा है. यह सबूत मैं कोर्ट में रखूंगी और इस आधार पर दीपक हुड्डा से तलाक मांगूंगी. वीडियो के बारे में मैंने दीपक से सवाल किए तो मुझसे मारपीट करता था. मैं सब सहते हुए भी चुप रही. मैंने अपने घरवालों को एक-दो बार मारपीट के बारे में बताया तो वह यही कहते थे कि तूने ही ढूंढा है, अब तू ही देख. इस कारण मैं चुपचाप सहती थी लेकिन अब चुप नहीं रहूंगी.

पिटाई का वीडियो वायरल

स्वीटी ने आगे कहा- मैंने लव मैरिज की थी, इसलिए सब सहना पड़ा है. 15 मार्च को स्वीटी और दीपक हिसार के महिला थाने में पहुंचे थे. यहां स्वीटी ने दीपक हुड्डा से मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. सदर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर स्वीटी, उनके पिता और मामा पर केस दर्ज किया था. हालांकि, बाद में स्वीटी ने कहा था कि वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे गालियां दे रहा था. वीडियो को एडिट कर मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया गया है. इस केस में दीपक के साथ पुलिस भी मिली हुई है. इसके बाद स्वीटी को पैनिक अटैक आया था और वह हिसार के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *