Viral: मसाज करवाने देसी दुकान पहुंचा विदेशी, पूरा VIDEO देख भड़क गई पब्लिक

Viral: मसाज करवाने देसी दुकान पहुंचा विदेशी, पूरा VIDEO देख भड़क गई पब्लिक

विदेशी पर्यटक को हेड मसाज देता हुआ बार्बरImage Credit source: Instagram/@the_baigan_vines

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स में काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि ऐसी हरकतों की वजह से ही देश की बदनामी होती है. वीडियो में एक विदेशी पर्यटक के साथ देसी बार्बर का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक है. बार्बर ने विदेशी के साथ जो सलूक किया, वो किसी भी एंगल से पेशेवर तो नहीं लग रहा.

वायरल हो रहे वीडियो में एक विदेशी पर्यटक को देसी दुकान में हेड मसाज और हेयरकट करवाते हुए देखा जा सकता है, जबकि पीछे खड़ा देसी बार्बर उसे देखकर बार-बार अजीब तरह से मुंह बना रहा है. इतना ही नहीं, ऊटपटांग तरीके से हेड मसाज देने के दौरान बार्बर विदेशी को झाड़ू से भी मारता है.

वीडियो में आगे आप देखेंगे कि बार्बर हेयरकट के नाम पर पर्यटक के बाल तक जला देता है, जो कि एक खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत है. पर्यटक को निराश होकर कैमरे के सामने अपने जले हुए बालों को दिखाकर लोगों को अपनी भाषा में आपबीती सुनाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं विदेशी सैलानियों के बीच देश की छवि को खराब कर सकती है. ये भी देखें: ‘होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश’, Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग

मसाज करवाने के लिए देसी दुकान पहुंचा विदेशी, देखिए फिर क्या हुआ

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the_baigan_vines नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. जहां कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में और मनोरंजन के तौर पर लिया, तो कुछ लोग बार्बर की गैरजिम्मेदाराना हरकत पर भड़कते हुए उसे जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. ये भी देखें:3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer

एक यूजर ने मौज लेते हुए कमेंट किया, बीवी का गुस्सा यहां निकाल रहा है. दूसरे यूजर ने कहा, बाहर से कोई हमारे देश में घूमने आया है उसके साथ ऐसा सलूक नहीं करना चाहिए. इससे देश की बदनामी होती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये किसी भी एंगल से फनी नहीं है. एक और यूजर ने कमेंट किया, ये बंदा अब किसी भी इंडियन सैलून में नहीं जाएगा. एक और यूजर ने कहा, मसाज कर रहा है या बंदे को टॉर्चर. ये भी देखें: यहां आने वाला है महाभूकंप, 3 लाख लोगों की एक झटके में जा सकती है जान, डूब सकते हैं कई शहर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *