आईपीएल में बेंगलुरु की नजर हैट्रिक लगाने पर, गुजरात की ये कोशिश


Just Abhi

आईपीएल में एक से बढ़कर मुकाबले हो रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों में आईपीएल को जोश देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर हर मुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को रहता है। आईपीएल में आज बुधवार को 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। आईपीएल में 2 मैच मैंच में जीत दर्ज करने वाली आरसीबी की नजर हैट्रिक पर है। जबकि दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की कोशिश विजय की लय बरकरार रखने पर होगी।

तीसरी जीत पर होगी रजत की नजर
बेंगलुरू की टीम रजत पाटीदार की कप्‍तानी में अपने पहले 2 मुकाबलों में विजय दर्ज की है। ऐसे में बेंगलुरु विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ को छेड़छाड़ नहीं कर सकती है। विराट कोहली के खिलाफ फिल सॉल्‍ट और विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई थी। वहीं कप्तान रजत ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए थे। चेन्‍नई के खिलाफ रजत ने अर्धशतक लगाया था ऐसे में टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है।

गिल भी ये कोशिश 
वहीं आईपीएल में गुजरात टाइटंस भी प्‍लेइंग 11 में अधिक बदलाव नहीं सकती है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात ने तेज गेंदबाज को इम्‍पैक्‍ट सब के तौर पर शामिल किया था। हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज इम्‍पैक्‍ट नहीं छोड़ पाए थे। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11
कप्तान रजत पाटीदार, विकटकीपर जितेश शर्मा, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग 11
कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विकटकीपर जोस बटलर,राशिद खान,  शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *