नीता अंबानी की छोटी बहू का दिखा राजसी ठाठ, चोली की जगह पहना 35 साल पुराना कॉरसेट, खूबसूरती पर फैंस फिदा..

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का पूरा परिवार सुर्खियों में बना रहता है और खास कर उनकी दोनों बहुएं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट। लोगों को दोनों का स्टाइल सेंस काफी पसंद आता है। दोनों के अंदाज को लोग आइकॉनिक मानते हैं और इसे अपने ऊपर ट्राई भी करते हैं। बात करें राधिका मर्चेंट की तो वो हमेशा अपने यूनिक स्टाइल से इंप्रेस करने से नहीं चूकती हैं।  लाजवाब और मॉर्डन स्टाइलिंग से वो हर अपने चाहने वालों का दिल जीत लेती हैं। नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने एक बार फिर ऐसा ही किया है और अपने अंदाज से लोगों को कायल कर रही हैं। उनके ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं और इसके देखने के बाद लोगों का यही कहना है कि उनका राजसी ठाठ किसी शाही प्रिंसेज से कम नहीं। 

बेहद हसीन लगीं राधिका

राधिका हमेशा ही अपने कपड़ों में बारीक चीजों का ध्यान रखती हैं और इसी से लोगों का ध्यान खींचती हैं। उन्हें कोई भी आम सी दिखने वाली चीज पसंद नहीं आती। वो हमेशा कुछ अलग और नया चुनती हैं। इस बार भी उन्होंने इस बात का खास ध्यान रखा है। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर विविएन वेस्टवुड के डेब्यू फैशन शो में सितारे विदेशी स्टाइल में सजे नजर आए, लेकिन एक राधिका मर्चेंट ही थी जो सबसे इतर, बिल्कुल हटके लुक में दिखीं। उन्होंने फिर हर किसी का ध्यान खींचा। अब उनके आउटफिट के ही चर्चे हो रहे हैं। इस खास मौके के लिए उन्होंने सिंपल और एलिगेंट साड़ी को चुना। उन्होंने अपनी पेस्ट पिंक, ग्रीन गार्डन प्रिंट शिफॉन स्टाइल साड़ी को एक कॉर्सेट टॉप के साथ कैरी किया। ये कोर्सेट ही इस पुरे लुक का केंद्र रहा। 

यहां देखें पोस्ट

बेहद खास है ये कॉर्सेट टॉप

दरअसल, राधिका मर्चेंट ने जो कोर्सेट कैरी किया था, ये कोई मामुली कपड़े का टुकड़ा नहीं था, बल्कि ये विंटेज पीस था। इसे विविएन वेस्टवुड के 1990-91 के संग्रह से लिया गया था। इसमें दो लोगों का पोर्ट्रेट बना दिख रहा है और पोर्ट्रेट कलेक्शन का ही हिस्सा था। ये विविएन वेस्टवुड का सबसे खास कलेक्शन रहा है। इस कलेक्शन को उन्होंने पहली बार 35 सालों में पेश किया है। ये पोर्ट्रेट संग्रह अठारहवीं शताब्दी की तेल चित्रकला की समृद्धि को समर्पित था। वैसे इस कमाल के आउटफिट में राधिक बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने पर्ल चोकर और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। इस लुक को देखने के बाद एक फैन ने लिखा, ‘राधिका इस आउटफिट में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं।’ इसके अलावा उन्होंने लिखा, ‘राधिका ग्लैमर और ट्रेडिशनल दोनों में सेट बैठती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *