
इस दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। आपको लोगों को अपनी समस्या बताइए और वो कोई न कोई तो जुगाड़ खोज ही निकालेंगे। अब वो बात अलग है कि उनका जुगाड़ कितना कारगर साबित होता है लेकिन जुगाड़ करने में कोई पीछे नहीं रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको तो सब पता ही होगा कि लोग जुगाड़ के मामले में कितने माहिर हैं। सोशल मीडिया पर हर कुछ दिनों में जुगाड़ का कोई न कोई वीडियो देखने को मिल ही जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का अपने फोन को क्लास में बेंच के नीचे छिपाता हुआ नजर आ रहा है। इसके लिए उसने कागज का एक बॉक्स जैसा बना लिया है जिसके अंदर फोन को रखा जा सके और उसने उस बॉक्स को पहले से ही बेंच के नीचे फिक्स कर दिया है। वीडियो में दिखता है कि वो उस फोन को उसी बॉक्स में रख देता है और फिर रिलैक्स हो जाता है। इसका वीडियो बनाकर पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर blacky_boy_aravindh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘फोन चेकिंग प्रॉब्लम का नया आईडिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं तुम्हारा HOD हूं, अभी मेरे कैबिन में आओ। दूसरे यूजर ने लिखा- मैं जिसने अपना फोन टीचर के डेस्क में रख दिया क्योंकि वो वहां चेक नहीं करेंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- 10 साल पहले कर चुका हूं ये।
-