आज की पांच बड़ी खबरें: आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर में लागू करेंगे टैरिफ.

नई दिल्ली: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश होगा, जिस पर 8 घंटे चर्चा होगी। बता दें, TDP और JDU ने इसके समर्थन का ऐलान किया है। वहीं गाजियाबाद में RSS और BJP की समन्वय बैठक होगी, जिसमें योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज से नए टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। आइए नजर डालते हैं आज की पांच बड़ी खबरों पर:

1. लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल

आज 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक प्रश्नकाल के बाद पेश किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है, जिसमें 4 घंटे 40 मिनट सत्ता पक्ष और बाकी विपक्ष को मिलेंगे। तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस विधेयक को समर्थन देने की घोषणा की है और अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।

2. गाजियाबाद में आज आरएसएस और बीजेपी की समन्वय बैठक

उत्तर प्रदेश को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आज गाजियाबाद में बैठक होगी। यह बैठक सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल होंगे। संघ की ओर से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी।

3. आज से लागू होंगे अमेरिका के नए टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से कई देशों पर नए टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लीविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस दिन को ‘लिबरेशन डे’ के रूप में देखना चाहते हैं। इस फैसले को अंतिम रूप देने के लिए वह अपने व्यापार सलाहकारों के साथ बैठक कर रहे हैं। ट्रंप आज शाम व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से औपचारिक घोषणा करेंगे, जिसमें इन टैरिफ की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

4. महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शेगांव-खामगांव हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बोलेरो, एसटी बस से टकरा गई, और इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही एक प्राइवेट पैसेंजर बस भी इन वाहनों से भिड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

5. सायरा बानो बनीं उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष

ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ चुकी काशीपुर, उधम सिंह नगर की सायरा बानो को एक बार फिर उत्तराखंड सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उन्हें उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले, वह त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में भी इसी पद पर थीं। उनकी नियुक्ति के बाद शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली NCR में फिर चलेंगी तेज हवाएं, बदलेगा तापमान, दक्षिण भारत में होगी झमाझम बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *