दो लड़कियों ने रेलवे अधिकारी को अकेले में मिलने बुलाया, हाथ-पैर बांध कपड़े उतारे… फिर वीडियो बनाकर बीवी को भेजे

दो लड़कियों ने रेलवे अधिकारी को अकेले में मिलने बुलाया, हाथ-पैर बांध कपड़े उतारे... फिर वीडियो बनाकर बीवी को भेजे

AI जेनरेटेड इमेज.

राजस्थान के बाड़मेर में रेलवे का एक अधिकारी हनीट्रैप का शिकार हो गया. दो लड़कियों ने पहले उसे अकेले में मिलने बुलाया. जैसे ही वो उनसे मिलने पहुंचा, उसके हाथ हाथ-पांव बांध दिए गए. फिर दोनों लड़कियां रेलवे अधिकारी से 10 लाख रुपये की डिमांड करने लगीं. जब रेलवे अधिकारी ने कहा कि मेरे पास इतने रुपये नहीं हैं तो लड़कियों ने उसके अश्लील वीडियो बनाए और पत्नी को भेज दिए.

मामला बाड़मेर सदन थाना इलाके के शिव नगर का है. यहां बाड़मेर रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने मंगलवार को सदर थाने में दो लड़कियों समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. उसने बताया कि करीब 2 महीने पहले मेरा संपर्क एक लड़की से हुआ था. उसने अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया था. हर 5-10 दिन में एक-दो बार टिकट से संबंधित जानकारी के लिए उससे फोन पर
बात होती रहती थी.

एक मकान में बनाया बंधक

रेलवे अधिकारी ने बताया- 5-6 दिन पहले उसी लड़की का फोन आया था. उसने अपनी एक सहेली से मेरा संपर्क करवाया. फिर मुझे उस लड़की का मोबाइल नंबर दिया. फिर दोनों ने मुझसे मिलने की बात की. मैं भी उनसे मिलने चला गया. शिवनगर एरिया के एक मकान पर दोनों मुझे लेकर गईं. इतनी देर में गेट पर 2 युवक आए. दोनों युवकों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. फिर मकान में बंधक बना दिया. बाद में मेरे कपड़े उतार दिए गए. वो लोग मुझसे 10 लाख रुपये मांगने लगे. मैंने उन्हें कहा कि मैं कुछ समय पहले ही बाड़मेर आया हूं. मेरा यहां कोई नहीं है. न ही मेरे पास इतने पैसे हैं.

जेल भेज देने की धमकी दी

रुपए न देने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की धमकियां दीं. साथ ही महिला थाने में मामला दर्ज करवाकर जेल भेजने की भी धमकी दी. इसके बाद चारों ने वॉट्सऐप पर अधिकारी की पत्नी को कॉल किया, साथ ही अश्लील फोटो भेज दिए. इसके बाद पीड़ित को वापस हाईवे पर सुनसान जगह पर छोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *