वक्फ बिल लोकसभा में पेश, सरकार की अग्निपरीक्षा, विपक्ष का विरोध

Waqf Bill Lok SabhaNews: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश कर दिया है, जिस पर अगले आठ घंटे तक चर्चा होने की संभावना है. इसे लेकर एनडीए और विपक्षी दलों के बीच जोरदार बहस और हंगामा होने के आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, जिससे वे चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहें.

एनडीए के सहयोगी दल—जनता दल (यूनाइटेड) [जद(यू)], तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)—ने इस विधेयक के समर्थन का ऐलान कर दिया है. दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने इस विधेयक को संविधान विरोधी बताते हुए इसका कड़ा विरोध करने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दिया है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इस विधेयक के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन की अपील की है. हालांकि, लोकसभा में संख्या बल के आधार पर एनडीए मजबूत स्थिति में है. गठबंधन के पास 293 सांसद हैं, जबकि विधेयक पारित कराने के लिए 272 मतों की आवश्यकता होगी.

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “…किसी की बात कोई बुरा न समझेगा. ज़मीन का दर्द कभी आसमान नहीं समझेगा…मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि पूरा यकीन है कि जो लोग इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं, उनके दिलों में भी बदलाव आएगा. हर कोई सकारात्मक सोच के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *