
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने एक फेम 2 नाम का एक मिशन 31 मार्च 2025 को लॉन्च किया। इस मिशन के जरिए स्पेसक्राफ्ट पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ऑर्बिट के ऊपर से गुजरेगा। अब सोचिए कि जब कोई यात्री स्पेसक्राफ्ट से ऑर्बिट के ऊपर से गुजरेगा तो उसे कैसा नजारा देखने को मिलेगा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर स्पेस एक्स ने पोस्ट किया है और उसी वीडियो को एलन मस्क ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया। आप जब उस वीडियो को देखेंगे तो आपकी आंखें खुली की खुली ही रह जाएंगी।
वीडियो आपको कर देगी हैरान
उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहला मानव ग्राउंडब्रेकिंग स्पेसफ्लाइट के जरिए जो वीडियो सामने आया है, उसे देखने के बाद कुछ देर के लिए आपकी आंखें खुली की खुली ही रह जाएंगी। वीडियो में बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है। वहां से नजर आ रहा है कि हमारी पृथ्वी कितनी सुंदर नजर आ रही है। एक बार आप भी उस वीडियो को देखिए।
यहां देखें वह वीडियो
आखिर क्या है वह मिशन?
आपको बता दें कि 31 मार्च 2025 को स्पेस एक्स का प्राइवेट ‘फ्रैम 2’ मिशन लॉन्च किया गया। इस मिशन के जरिए 4 अंतरिक्षयान नौसिखियों को पोलर ऑर्बिट में भेजा गया। फ्रैम 2 मिशन लॉन्च होने के 10 मिनट के अंतर ही निचली पृथ्वी कक्षा में पहुंच गया। फाल्कन 9 लॉन्च व्हीकल से अलग होने के बाद रेसिलिएंस ने अपने आगे की यात्रा जारी किया।
फ्रैम2 मिशन के 2 से 4 दिनों तक चलने की उम्मीद है। इस दौरान चालक दल 22 से अधिक प्रयोग करेगा और पृथ्वी की निचली कक्षा से ध्रुवीय क्षेत्रों का निरीक्षण करेगा। अपना मिशन पूरा करने के बाद, रेसिलिएंस अंतरिक्षयान डीऑर्बिट बर्न करेगा, जो स्पेसएक्स के चालक दल के मिशनों के लिए पहली बार होगा इसके बाद प्रशांत महासागर में उतरेगा। मिशन का उड़ान कार्यक्रम 86 घंटों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें 4 अप्रैल को पृथ्वी पर वापसी निर्धारित है।
-