‘होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश’, Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग

'होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश', Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग

एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर Image Credit source: Meta AI

होटल में ठहरने का अपना एक अलग ही मजा है. ना साफ-सफाई की झंझट, और ना खाने-पीने की टेंशन. ऊपर से खूबसूरत इंटीरियर वाले कमरों में क्वालिटी टाइम बिताने का मौका अलग. लेकिन होटल से जुड़े कुछ ऐसे भी डर्टी सीक्रेट्स हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. हाल ही में एक एयर होस्टेस ने कुछ ऐसा ही खुलासा करके लोगों को चौंका दिया है. एयर होस्टेस ने लोगों को चेताया कि अगर वे होटल में ठहरते हैं, तो अपने टूथब्रश को हमेशा तिजोरी (Keep Toothbrush In Hotel Safe) में बंद करके निकलें. यकीन मानिए, जब आप इसके पीछे की वजह जानेंगे तो शॉक्ड रह जाएंगे.

अर्जेंटीना की 32 वर्षीय एयर होस्टेस बार्बीबैक ला अजाफटा (Barbiebac La Azafata) स्पेन की लो बजट एयरलाइन ‘वुएलिंग’ में काम करती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 7 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वह सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रैवलिंग से जुड़े टिप्स देती हैं. हाल ही में बार्बीबैक ने होटल से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताईं, जिसे सुनकर लोग घबरा गए हैं.

एयर होस्टेस ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को चेताया कि वे जब भी किसी होटल में ठहरें, तो अपने टूथब्रश को हमेशा वहां दी गई तिजोरी के भीतर बंद करक निकलें. बार्बीबैक भी यही करती हैं. लेकिन इसके पीछे उन्होंने जो वजह बताई, वो काफी शॉकिंग है. ये भी देखें:3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयर होस्टेस ने दावा किया कि हाउसकीपिंग स्टाफ अपने मैनेजर से इतना खफा होता है कि वो अपनी भड़ास होटल में आए मेहमानों के निजी सामानों से छेड़छाड़ करके निकालते हैं. जैसे, टूथब्रश से गंदगी साफ कर देना. बार्बीबैक ने कहा, मैंने तो यह भी सुना है कि वे टूथब्रश से बाथरूम तक साफ कर देते हैं. ये भी देखें: यहां आने वाला है महाभूकंप, 3 लाख लोगों की एक झटके में जा सकती है जान, डूब सकते हैं कई शहर!

इसके अलावा उन्होंने बाथरूम के शीशे से जुड़ी एक जरूरी टिप्स भी दी. उन्होंने कहा, बाथरूम इस्तेमाल करने से पहले शीशे पर अपनी उंगली सटाकर जरूर देखें. अगर उंगलियों के बीच में गैप है, तो वह नॉर्मल मिरर है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो समझ लीजिए कि पीछे से कोई आपको देख सकता है. ये भी देखें:कोबरा से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है इस जीव का विष, आपके पैरों की उंगलियों से भी है छोटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *