सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! बंदूक से खेल रहा था शख्स, चली गोली और सामने खड़ी थी गर्लफ्रेंड…, ﹘

Caution removed, accident happened! The man was playing with the gun, the bullet was fired and the girlfriend was standing in front of him.

नई दिल्ली: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी… ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी. इसी कहावत से जुड़ा एक मामला अमेरिका से सामने आया है. यहां जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में शनिवार को बंदूक से खेलते वक्त एक शख्स ने गलती से अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चला दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने बताया है कि शख्स और उसकी गर्लफ्रेंड की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. गर्लफ्रेंड के मरने के बाद शख्स बिल्डिंग से भाग गया था. जॉर्जिया के डब्लूएसबी-टीवी के मुताबिक, अटलांटा पुलिस विभाग को जब घटना की जानकारी मिली तो अधिकारी मार्खम स्ट्रीट के पास नॉर्थसाइड प्लाजा अपार्टमेंट परिसर में पहुंचे. अधिकारियों ने वहां एक महिला को देखा, जिसके सीने में गोली लगी थी. पुलिस ने तुरंत घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में गर्लफ्रेंड के साथ दिखा शख्स शुरूआती जांच के दौरान पुलिस ने अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के ब्रीज़वे के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें कथित तौर पर शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिख रहा है. इसी जगह पर शख्स ने गर्लफ्रेंड पर गोली चलाई थी. डब्ल्यूएसबी-टीवी के मुताबिक, शख्स कथित तौर पर बंदूक से खेल रहा था, तभी बंदूक से गोली चली और सामने खड़ी उसकी गर्लफ्रेंड के सीने में जा लगी. महिला को अस्पताल भी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस अटलांटा पुलिस विभाग के कैप्टन टॉम एट्ज़र्ट ने डब्ल्यूएसबी-टीवी को बताया कि कह सकते हैं कि यह निश्चित रूप से एक दुर्घटना थी. पुलिस ने मीडियो को बताया कि शख्स औऱ उसकी गर्लफ्रेंड इस अपार्टमेंट परिसर में नहीं रहते थे. यहां उनका दोस्त रहता था, जिससे मिलने ये लोग आए थे. पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.