DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ा लाभ, खाते में आएंगे 6,614.04 करोड़ रुपये, इतनी होगी सैलरी

News Just Abhi (DA Hike) केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में सरकार करोड़ों रुपये डालने जा रही है। एक करोड़ 15 लाख के करीब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (DA Hike) को लाभ मिलेगा। कर्मचारियों के लिए यह बड़ी सौगात है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार कर्मचारियों के लिए सौगात देती आ रही है। 

 

हाल ही में की महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी
 

केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कर्मचारियों को इस बढ़ौतरी का लाभ 1 जनवरी 2025 से मिलेगा। पीएम मोदी की अध्यक्षता में 28 मार्च 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था। 

 

Bank Locker Rule : बैंक लॉकर से सामान गायब होने पर कितना मिलेगा मुआवजा, जान लें नियम

 

एरियर के साथ खाते में आएगी सैलरी  
 

कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ मिलेगा। अप्रैल में जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 का एरियर भी मिलेगा। कर्मचारियों को 3 महीने का डीए एरियर (DA Hike) मिलेगा। अप्रैल में कर्मचारियों के खाते में बंपर पैसा आएगा। 

 

कितनी बढ़कर आएगी सैलरी 
 

केंद्रीय कर्मचारियों की 7वें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। इसमें दो प्रतिशत डीए बढ़ने से ग्रोस सैलरी (Gross Salary) में 360 रुपये मासिक का लाभ होगा। कर्मचारियों के खाते में एरियर के साथ 1,080 रुपये ज्यादा आएंगे।

वहीं, इसके हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगी, जिसकी जितनी बेसिक सैलरी (Basic Salary) होगी, उतनी अधिक ग्रोस सैलरी मिलेगी। ऐसे ही बेसिक पेंशन 9,000 रुपये होने पर हर महीने 180 रुपये का इजाफा होगा, जिससे कुल 540 रुपये का एरियर मिलेगा।

Gold Price : सोने में आएगी 38% की तगड़ी गिरावट, इस दिन 55,496 रुपये पहुंच जाएगा सोना, विशेषज्ञ ने लगाया अनुमान

सरकार पर आएगा 6,614.04 रुपये का भार
 

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में दो प्रतिशत की बढ़ौतरी से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार पर इसका सालाना वित्तीय भार 6,614.04 करोड़ रुपये पड़ेगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में 6,614.04 रुपये सरकार साल भर में डालेगी। 

अगली डीए पर अपडेट
 

अगला डीए जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए लागू होगा। इसकी घोषणा अक्तूबर या नवंबर 2025 में हो सकती है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशें लागू होने के बाद डीए को बेसिक सैलरी में मिला दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों का सैलरी स्ट्रक्चर बदल जाएगा और डीए फिर से शून्य से शुरू होगा।

कैसे चेक करें, डीए से किसकी कीतनी बढ़ी सैलरी
 

केंद्र सरकार के कर्मचारी अपने बढ़े हुए डीए और एरियर का पेमेंट चेक करना चाहते हैं तो कर्मचारियों को अपनी सैलरी स्लिप देखनी होगी। अप्रैल 2025 की सैलरी स्लिप में डीए (DA Hike) को एक अलग सेक्शन में लिस्ट किया जाएगा।

वहीं, कर्मचारी बैंक स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं। डीए बढ़ोतरी और एरियर का पेमेंट साफ दिखाई देगा। इसके अलावा ऑनलाइन कर्मचारी पोर्टल पर लॉगिन करके सैलरी डिटेल ले सकते हैं। इसके अलावा आप एचआर से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *