Rain Alert: देश के कई हिस्सों में आंधी बारिश का दौर जारी है. मध्य भारत और दक्षिण भारत के अधिकांश राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवा भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, दक्षिण भारत के कई इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के कई इलाकों के लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के भी कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बारिश हुई है. अगले 24 घंटों में झारखंड, ओडिशा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार हैं.
पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में बदलाव
एक Cyclonic Circulation उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. इसके अलावा दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. मोरिन क्षेत्र में 3.1 किमी की ऊंचाई पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. स्काईमेट वेदर ी एक रिपोर्ट के मुताबिक इन सब चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा बिहार और छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर बनी हुई है. इसके कारण देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव दिख रहा है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 8 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है.
अगले दो दिनों में कैसा रहेगा मौसम
- मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 2 से 6 अप्रैल छिटपुट से लेकर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान आंधी, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है.
- मध्य भारत, महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा 4 अप्रैल समान मौसम की स्थिति रहेगी.
- 2 से 5 अप्रैल के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय और आसपास के घाट क्षेत्रों में आंतरिक कर्नाटक के छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
- कई दिनों की गर्मी के बाद गुरुवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में बारिश हो रही है. वहीं तमिलनाडु के रामेश्वरम में भी गुरुवार को भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण निचले इलाकों में हल्का जलभराव हो गया है.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और कोंकण-गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. झारखंड, ओडिशा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार हैं.